×

Bhilwara-21 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-नाबालिग बालिका का अपहरण कर गैंगरेप के मुख्य आरोपी सहित 2 व्यक्ति गिरफ्तार

राजन दुष्यंत आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक, जिला भीलवाडा द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए श्री विमल सिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व श्याम सुन्दर वृताधिकारी सदर के सुपरविजन उगमाराम उ.नि. थानाधिकारी थाना सदर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 17.08.24 प्रार्थी ने थाना सदर पर रिपोर्ट दी कि दिनांक 15-08-2024 को अभियुक्त इरफान निवासी जवाहर नगर, भीलवाड़ा व उसका एक अन्य साथी मोटरसाईकिल पर सवार होकर मेरी भतीजी को बहला फुसलाकर ले गये। इरफान व उसके परिवारजन ने पिडीता को बंधक बना रखा और अभियुक्त इरफान ने पीड़िता की इच्छा के विरूद्ध जबरन उसके साथ बलात्कार किया वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 206/2024 थाना सदर पर दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। 

श्यामसुन्दर आरपीएस, वृत्ताधिकारी सदर व गठित टीम द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आसूचना संकलन मानवीय एंव तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर प्रकरण मे आरोपी इरफान पठान एवं शादाब हुसैन को गिरफ्तार किया गया।  

गठित पुलिस टीम उगमाराम उ नि थानाधिकारी थाना सदर, प्रकाश चन्द्र सउनि वृत्त कार्यालय सदर भीलवाडा, मुकेश चन्द्र कानिं 1543 वृत कार्यालय सदर जिला भीलवाड़ा, गिरधारी लाल हैका 661 थाना सदर भीलवाडा, भवंरलाल कानि.1924 थाना सदर भीलवाडा, असलम खान कानिं 19़51 थाना प्रतापनगर भीलवाड़ा

News-भीलवाडा पुलिस की प्रभावी कार्यवाही किराणा व्यापारी से लूट की वारदात के प्रकरण का खुलासा 
पुलिस थाना पुर द्वारा साढे पांच लाख की लूट कारित करने वाला आरोपी राहुल जीनगर गिरफ्तार

राजन दुष्यन्त आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते हुए श्री विमल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व श्याम सुन्दर विश्नोई वृताधिकारी सदर के निकटतम सुपर विजन में आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु जय सुल्तान सिंह पु. नि. थानाधिकारी पुर के नेतृत्व मे टीम का गठन किया गया ।

घटना का विवरण

दिनांक 01.06.2024 को प्रार्थी गोपाल लाल पिता जगदीश चन्द्र शर्मा उम्र 45 साल निवासी मंगलपुरा थाना पुर जिला भीलवाडा ने रिपोर्ट दी कि मेरी दुकान जगदीश किराणा स्टोर बालाजी मन्दिर बिलिया पुर रोड से रवाना हुआ मोटरसाईकिल पर सवार तीन युवकों द्वारा मेरी मोपेड के आगे बाईक को लगाकर मुझे गिरा दिया व मुझसे हाथापाई कर मेरा रूपयों से भरा बैग जिसमें साढ़े पांच लाख रुपये थे को छीनकर भाग गये आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 143 / 2024 धारा 392 आईपीसी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। उक्त टीम द्वारा आसूचना संकलन, तकनीकी अनुसंधान एवं परम्परागत पुलिसिंग को अपनाते हुए उक्त घटना कारित करने वाले मुख्य आरोपी राहूल पुत्र विनोद कुमार जीनगर को गिरफ्तार किया गया।