Bhilwara-21 दिसंबर 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-आसींद में ब्लॉक स्तरीय शिविर
भीलवाड़ा, 21 दिसंबर। मन में कुछ आशा लिए बरदा बा का खेड़ा निवासी शंभुलाल पि.छीतर भील अपने हाथ में गेहूँ की फसल का पीला पड़ा हुआ गुच्छा खेत से साथ लेकर निकला।
सुशासन सप्ताह 19 से 24 दिसम्बर के अंतर्गत शनिवार को ब्लॉक स्तरीय शिविर आसीन्द में पीली पड़ी फसल के गुच्छे को दिखाते हुए शंभुलाल तहसीलदार जयसिंह से बोले:- पाणी घणों पर 7-8 बीघा गेहुँ पीला पड़ रिया अब सरकार धणी थे बताओ कांई करा तहसीलदार आसीन्द ने केम्प में उपस्थित कृषि विभाग के अधिकारी रणवीरसिंह को बुलाया व फसल की बीमारी के ईलाज हेतु निर्देशित किया। कृषि विभाग के अधिकारी ने फसल की बीमारी का कारण बताया तथा इसके लिए आवश्यक दवा लिख कर दी व कैंप में उसको नेनो यूरिया के बारे में विस्तार से बताया।
जानकारी से सन्तुष्ट होते होकर शंभुलाल बोले एक पंथ दो काज हेग्या गेहूँ की बीमारी को ईलाज मिलग्यो नेनो यूरिया को फायदो जाणग्यो सरकार ने धन्यवाद जो यो केम्प लगायो।