×

भीलवाड़ा-21 अक्टूबर 2023 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 

News- भाजपा द्वारा भीलवाड़ा, आसींद, जहाजपुर और मांडलगढ़ सीट पर प्रत्याशी को घोषणा 

आगामी विधानसभा चुनाव  को लेकर भाजपा की दूसरी सूची जारी हो गई है। जिनमे 83 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई गई, ज़िले की आसींद विधानसभा सीट से झब्बर सिंह सांखला, भीलवाड़ा शहर विधानसभा सीट से विट्ठलशंकर अवस्थी, जहाजपुर विधानसभा सीट से गोपीचंद मीणा तथा माण्डलगढ़ विधानसभा सीटसे गोपाल लाल शर्मा को टिकट मिला है।

News-कांग्रेस ने भी माण्डलगढ़ से घोषित किया उम्मीदवार 

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की पहली सूची जारी हो गई है। जिनमे 41 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई गई। भीलवाड़ा ज़िले की  माण्डलगढ़ विधानसभा सीट से विवेक धाकड़ को टिकट दिया गया है। 

News- पात्र वंचित मतदाता 27 अक्टूबर तक मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकेंगे

वोटर हेल्पलाइन एप (VHA app) तथा मतदाता सेवा पोर्टल के माध्यम से किया जा सकता है ऑनलाइन आवेदन

निर्वाचन विभाग द्वारा 7 नवंबर को पूरक सूची सहित अंतिम मतदाता सूची होगी जारी

विधानसभा आम चुनाव 2023 को लेकर निर्वाचन विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 04 अक्टूबर को हो चुका है, लेकिन फिर भी मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित रहे पात्र मतदाता अभी भी 27 अक्टूबर 2023 तक मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते है। मतदाता वोटर लिस्ट में घर बैठे अपना नाम VHA app के माध्यम से check कर सकता हैं ( एपिक नंबर भर कर ) निर्वाचन विभाग द्वारा 7 नवंबर को पूरक सूची सहित अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी।
 
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष मोदी ने बताया कि विधानसभा चुनावों में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिले भर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं, मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित पात्र मतदाता 27 अक्टूबर तक भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in, मतदाता सेवा पोर्टल अथवा वोटर हेल्पलाइन एप पर जाकर फॉर्म 6 ( First time voters ) अथवा फॉर्म 8 (Shifting ) के तहत अपने आवेदन कर सकते हैं। 

अंतिम तिथि 27 अक्टूबर के बाद किए गए आवेदन विधानसभा आम चुनाव 2023 में मतदान के लिए मान्य नहीं होंगे। श्री मोदी ने बताया कि प्रवासी भारतीय फॉर्म 6 A के तहत आवेदन कर मतदाता सूची में शामिल हो कर लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान दे सकते हैं।

News-निर्वाचन कार्य में लगे मतदान दलो में नियुक्त पीठासीन एवं समस्त मतदान अधिकारियों के बिल जिला कोषालय में भिजवाने के निर्देश

विधानसभा आम चुनाव 2023 में मतदान दलों में नियुक्त कार्मिकों को यात्रा भत्ता एवं कटींजेन्सी का भुगतान उनके बैंक खातों में अन्तरण द्वारा किया जाना है, इसके लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ब्रह्मलाल जाट ने निर्वाचन कार्य में नियुक्त पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के यात्राभत्ता बिलों के संकलन के लिए सम्बन्धित मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को आदेश प्रदान किए। 

साथ ही जिले के समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को अपने स्तर पर भी इन बिलों का संकलन कर सम्बन्धित वेतन पारित कोषालय/उप कोषालय में नियमित रूप से जमा कराने तथा सम्बन्धित उपकोषाधिकारी को भी अपने स्तर पर शिक्षा विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों के निर्वाचन कार्य में लगे मतदान दलो में नियुक्त पीठासीन एवं समस्त मतदान अधिकारियों के बिल संकलित कर नियमित रूप से जिला कोषालय में प्रभारी अधिकारी यात्रा भत्ता एवं कंटीजेन्सी भुगतान प्रकोष्ठ के यहाँ भिजवानां सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है।