{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Bhilwara-21 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-चिकित्सा विभाग की खाद्य सुरक्षा दल की ताबड़तोड़ कार्यवाही से मिलावट खोरो में भय व्याप्तl

जिला कलेक्टर नामित मेहता एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर चेतेंद्र पुरी गोस्वामी के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा दल द्वारा हिस्निया गांव में  प्रहलाद राय शर्मा हवाई के यहां कार्यवाही की गई कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में मावा तैयार मिला तथा मौके पर खाद्य सुरक्षा दल को पाम आयल उपलब्ध मिला खाद्य सुरक्षा दल द्वारा विक्रेता से जानकारी लेने पर उक्त मावा में पाम आयल मिलाया जाना स्वीकार किया इसके पश्चात खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष कुमार शर्मा ने नमूनीकरण करते हुए उक्त  समस्त खोए को जिसकी अनुमानित मंत्र लगभग 1000 किलोग्राम थी को मौके पर गवाहों की उपस्थिति  व्यापारी की सहमति से  जनहित को देखते हुए उक्त खोए को मौके पर नष्ट कराया गया