×

Bhilwara -22 जुलाई 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 

News-जिले में वर्षा

भीलवाड़ा, 22 जुलाई। जल संसाधन विभाग के बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार प्रातः 8 बजे तक जहाजपुर 13, कोटडी में 20, करेडा 9, मांडलगढ़ 31, रायपुर 11, सहाडा व हमीरगढ 3-3, तथा बिजौलिया में 35 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

इसी प्रकार जेतपुरा बांध पर 30, खारी बांध पर 3, कोठारी बांध पर 1, मेजा बांध पर 35, पाटन बांध पर 07 तथा उम्मेद सागर पर 04 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। इसी तरह शभूगढ में 9, डाबला 15, कारोई व रूपाहेली में 2-2, पारोली 55, बागोर 06, ज्ञानगढ 8, काछोला 5 तथा मौखूदा में 4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई ।

News-सुरक्षाकर्मियों के पदों के लिए पुरुष एवं महिला आशार्थियों के लिए वॉक इन इंटरव्यू 30 जुलाई को

भीलवाड़ा, 22 जुलाई। जिला रोजगार कार्यालय में 30 जुलाई को प्रातः 11 बजे रामस्नेही हॉस्पीटल के लिए सुरक्षाकर्मियों के पदों के लिए पुरूष एवं महिला आशार्थियों के लिए वॉक इन इन्टरव्यू आयोजित किए जायेगे। उप निदेशक जिला रोजगार कार्यालय ने बताया कि इच्छुक आशार्थी मूल दस्तावेजों के साथ कार्यालय में 30 जुलाई को उपस्थित हो सकते है।