Bhilwara -23 जुलाई 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे Udaipur Times पर
Updated: Jul 23, 2024, 18:19 IST
News-जिले में वर्षा
भीलवाड़ा, 23 जुलाई। जल संसाधन विभाग के बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार प्रातः 8ः00 बजे तक भीलवाड़ा जिला मुख्यालय में 33 मिलीमीटर, तहसील हमीरगढ़ में 8, हुरडा में 55, कोटडी में 2, करेड़ा में 4, मांडलगढ़ में 11, रायपुर में 25 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
अन्य स्थानों में कारोई मे 1, रूपाहेली में 4, पारोली में 5, बागोर में 25, ज्ञानगढ़ में 4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। चंद्रभागा बांध पर 10, कोठारी बांध पर 8, मातृकुंडिया बांध पर 1 तथा पाटन बांध पर 62 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई।