×

Bhilwara-ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत पुलिस ने साइबर ठगी के आरोपी को किया  गिरफ्तार

Bhilwara- 24 दिसंबर 2024 की प्रमुख खबरे

 

News-24 दिसंबर को माण्डलगढ में आयोजित होगा कैम्प

भीलवाड़ा प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार 24 दिसम्बर 2024 तक जिले में गुड गवर्नेस के अन्तर्गत ‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर कैम्पेन‘ का आयोजन किया जा रहा है।अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि सुशासन सप्ताह का मुख्य उददेश्य आमजन को दी जाने वाली सेवाओं मे सुधार लाना एवं उनकी समस्याओं को दूर करना है। इस दौरान विशेष कैम्प का आयोजन कर आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण किया जायेगा। 

ब्लॉक स्तर पर यहां होगा कैम्पों का आयोजन-अतिरिक्त जिला कलक्टर के आदेशानुसार ‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर’ कैम्पों का आयोजन 24 दिसम्बर को माण्डलगढ ब्लॉक की पंचायत समिति सभागार, माण्डलगढ में किया जाएगा।

News-सुशासन सप्ताह 2024: जिला स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

भीलवाड़ा 24 दिसंबर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि पारदर्शिता, जवाबदेही और संवेदनशीलता सुशासन के तीन मुख्य स्तंभ हैं जो इसकी सफलता को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ये तीनों तत्व एक दूसरे के पूरक हैं और मिलकर सुशासन की नींव को मजबूत बनाते हैं। जिला कलक्टर ने सुशासन सप्ताह के तहत सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला के दौरान यह बात कही।

मुख्य अतिथि सेवानिवृत आईएएस निर्मल कुमार जैन, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत आरएएस शोभालाल मूंदड़ा ने भी जिला स्तरीय कार्यशाला में सुशासन को लेकर अपने विचार रखें। कार्यशाला में 2047 के लिए जिले के विजन डॉक्युमेंट पर चर्चा की गई। जिसके अंतर्गत शिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, उद्योग विभाग, कृषि विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित विभिन्न विभागों ने 2047 के लिए जिले का विजन डॉक्युमेंट पीपीटी के माध्यम से पेश किया।

जिला कलक्टर मेहता ने कहा कि पारदर्शिता सुनिश्चित करती है कि सभी कार्यों में खुलापन और स्पष्टता हो, जवाबदेही यह सुनिश्चित करती है कि अधिकारी अपने कार्यों के लिए जिम्मेदार हों, और संवेदनशीलता यह सुनिश्चित करती है आप लोगों की समस्याओं और जरूरतों के प्रति संवेदनशील होने चाहिए। जब कोई व्यक्ति आपके पास आता है, तो आपको उसकी बात सुननी चाहिए, उसकी समस्या को समझना चाहिए और उसका समाधान करने का प्रयास करना चाहिए।

मुख्य अतिथि सेवानिवृत आईएएस निर्मल कुमार जैन ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर हमें दूसरों की समस्याओं को सुनने और समझने की कोशिश करनी चाहिए और उनकी समस्या का समाधान करने के लिए हमें सहानुभूति और संवेदनशीलता के साथ काम करना चाहिए। यह गुण न केवल अधिकारी के कार्यकाल को सफल बनाता है, बल्कि यह समाज में भी एक सकारात्मक प्रभाव डालता है। जब लोगों को लगता है कि अधिकारी उनकी समस्याओं को समझते हैं और समाधान करने के लिए प्रयासरत हैं, तो वे अधिकारी के प्रति सम्मान और विश्वास रखते हैं।

विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत आरएएस शोभालाल मूंदड़ा ने कहा कि सरकार द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए हर अधिकारी के लिए अपने पद की जिम्मेदारी को समझना और उसे पूरा करना आवश्यक हैं। अगर हर अधिकारी अपने पद की जिम्मेदारी को पूरा करे, तो सरकार के उद्देश्य को पूरा करना आसान हो जाएगा। कार्यशाला में जिले में किये गये नवाचारों   वेस्ट टू बेस्ट, नेत्र-ज्योति अभियान और चतुरंग पर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्रभान भाटी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

जिला स्तरीय कार्यशाला में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ओ पी मेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर प्रतिभा देवठिया, आईएएस भरत मीणा, ओएसडी यूआईटी चिमनलाल, सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी, जिला शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।

News-ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत पुलिस थाना भीमगंज ने साइबर ठगी के आरोपी को किया  गिरफ्तार

धर्मेन्द्र सिंह यादव पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा के निर्देशन में भीलवाडा पुलिस द्वारा ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत साइबर ठगी की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इस दौरान जतिन जैन आईपीएस प्रो के नेतृत्व में महाराष्ट्र, ओड़िशा व उत्तराखंड में साइबर ठगी की शिकायतों में वांछित आरोपी वाहिद हुसैन पिता हाफिज मोहम्मद सद्दीक उम्र 30 वर्ष निवासी अनमोल नगर पुलिस थाना भीमगंज जिला भीलवाडा को गिरफ्तार किया जाकर सम्बंधित पुलिस थानों को सूचना दी गई है । 

आरोपी से 29 डेबिट क्रेडिट कार्ड, 9 स्कैनर, 11 बैंक पासबुक, चेक बुक, 3 पेनड्राइव, 1 कार्ड रीडर, 5 सिम, 3 मोहर व अन्य कागजात मिले हैं। जिनमे फ्रॉड ट्रांजक्शन का पता चला है । जिन पर देशभर में दर्ज अन्य शिकायतों की जानकारी की जाकर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। इस दौरान के नाम से भी एक अकॉउंट ला है, जिसके बैंक के अकाउंट पर 10036 शिकायतें व 223 होना ज्ञात हुआ है । ऐसे पूल अकाउंट के सम्बन्ध में सम्बंधित बैंक नोडल से संपर्क कर जांच की जावेगी ।

News- गणतंत्र दिवस 2025 को समारोह पूर्वक मनाये जाने हेतु बैठक 25 दिसंबर को

भीलवाडा, 24 दिसम्बर। गणतंत्र दिवस 2025 (26 जनवरी, 2025) के राष्ट्रीय पर्व को समारोह पूर्वक मनाये जाने हेतु मुख्य समारोह की व्यवस्था एवं कार्यक्रमों के निर्धारण के लिये बैठक 25 दिसंबर को दोपहर 12 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर ने दी।

News- पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर जिले में सुशासन दिवस का आयोजन

भीलवाडा, 24 दिसम्बर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप् में मनाई जायेगी। सुशासन दिवस पर 25 दिसंबर को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 10ः30 बजे जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा। 25 दिसंबर को जिले के नगर निकायों, पंचायत समितियों, व ग्राम पंचायत स्तर पर सुशासन दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित होगे।

जिला कलक्टर  नमित मेहता ने सुशासन दिवस कार्यक्रम के आयेजन के लिए जिला स्तर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक पंचायत समिति स्तर पर संबंधित उपंखड अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।