×

Bhilwara-24 जुलाई 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-मेरिट सूची जारी

भीलवाड़ा, 24 जुलाई। से.मु.मा. राजकीय कन्या महावि‌द्यालय, भीलवाडा की स्नातक पार्ट प्रथम में सत्र 2024-25 सेमेस्टर प्रथम नवीन प्रवेश आवेदन करने वाली समस्त संकायों (कला, वाणिज्य, विज्ञान) की छात्राओं की सूचियाँ प्रकाशित कर दी गयी है।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सावन कुमार जांगिड़ ने बताया कि यह सूचियाँ महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गयी है। इन छात्राओं के मूल दस्तावेज सत्यापन की अंतिम दिनांक 25 जुलाई है। छात्राएँ अपने मूल दस्तावेज यथा बधाई संदेश पत्र, मूल अंकतालिकाएँ, टीसी, सीसी, जाति प्रमाणपत्र के साथ महाविद्यालय में दस्तावेज सत्यापन करवाने के लिए उपस्थित होगी।

News-सुभाषनगर मे हुई करीब 05 लाख रूपये कीमत के सोने चांदी व नगद रूपये की नकबजनी की वारदात का खुलासा 
वारदात मे शामिल 1 अभियुक्त हुआ गिरफ्तार 

राजन दुष्यंत आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक, भीलवाडा के द्वारा शहर मे बढती चोरी नकबजनी की घटनाओ को गम्भीरता से लेते हुये अपराधियों की धरपकड हेतु मन थानाधिकारी को निर्देशित किया गया था। आदेश की पालना मे चोरी नकबजनी की घटनाओ की रोकथाम हेतू थाना स्तर पर विभिन्न टीम का गठन कर चोरी नकबजनी के आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण:- .थाना सुभाषनगर पर दिनांक 21.06.2024 को प्रार्थी सुरेश चन्द्र गंदोंडिया निवासी कंचन विहार विस्तार मकान न. 27 रोशन वाटिका के पास थाना सुभाषनगर भीलवाडा ने एक लिखित रिपोर्ट पेश कि मैं और मेरी पत्नी सुशीला दोनों दिनांक 08/06/2024 को मकान को लोक करके रामेश्वरम की यात्रा करने के लिए निकाल गए  दिनांक 19/06/2024 को करीब शाम को 5 बजे मेरे पड़ोसीयो ने मकान का ताला खुला देखकर हमे आवाज लगाई पर अंदर से कोई जवाब नहीं आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना करी और हमे भी फोन किया की आपके मकान का ताला खुला हुआ है । जब हम दिनांक 20/06/2024 को रात को यात्रा से करीब 9 बजे आए और घर पर देखा तो सारा सामान अव्यवस्थित मिला और तिजोरी और लॉकर के ताले टूटे हुये थे और सारा समान चोरी हो गया जिसमे 55000/- रुपये रोकड़, ढाई तोले सोने के गहने जिसमे सोने की चेन, 10 सोने के मोती, 1 रकड़ी, 1 मादलीय, एक सोने का सूरज लॉकेट, एक सोने की कान की जोड़ी जो की करीब ढाई तोला सोना है और चांदी की रकम में टूट-फूट वाली रकम 500 ग्राम 12 पुराने राजा के सिक्के 50 ग्राम चाँदी का एक सिक्का, 1 चांदी का सटका 6 पायजम जोड़ी, बिछियाँ जोड़ी 4 बच्चे के पायजम 2 जोड़ी, बच्चे के 3 जोड़ी कड़े, चांदी के 2 गिलास, चांदी का गुलाब 1, जो करीब 1.5 किलो चांदी थी जिनको अज्ञात व्यक्ति ने हमारी गैर मौजूदगी में मकान का ताला तौड कर चोरी कर लिए। वगैरा पर  प्रकरण सं.  320/2024 मे दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान प्रारम्भ किया गया ।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भीलवाडा द्वारा घटना पश्चात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिह नेहरा आरपीएस के निर्देशन मे व पुलिस उप अधीक्षक श्यामसुन्दर आरपीएस वृत सदर भीलवाडा के सुपरविजन मे मन थानाधिकारी शिवराज गुर्जर पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व मे टीमो का गठन किया गया । 

गठीत टीम द्वारा किया गया प्रयास:- टीम द्वारा भरसक प्रयास कर घटना दिनांक से घटना स्थल के आस पास से सीसीटीवी कैमरे करीब 100-125 किलोमीटर तक पीछा कर देखते हुए वारदात मे संलिप्त 1 आरोपी को चिन्हित कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है। दौराने पूछताछ आरोपी द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर शहर भीलवाडा मे संजय काॅलोनी कंचन विहार शिवनगर मे चोरी की अन्य वारदात करना कबूल किया है। 

तरीका वारदात:- मुल्जिम द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रात्रि के समय शहर भीलवाडा के अलावा राजस्थान राज्य के अन्य जिलो मे भी सूने मकानो की  रैकी कर उन्हे चिन्हित कर मौका देखकर सोने चांदी नकबजनी की वारदात को अंजाम देते है।

गिरफतार अभियुक्त दीपक लुहार पिता उदय लाल लुहार उम्र 28 साल निवासी हमीरगढ हाल न्यू लुक स्कूल के पीछे मारूती नगर थाना सुभाषनगर जिला भीलवाडा। 

News-सैनिक की फिजिकल कैज्यूलटी से आश्रित परिजन नियुक्ति पर नियोजन के लिए सैनिक कल्याण कार्यालय में करे सम्पर्क

भीलवाडा, 24 जुलाई। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के कार्यालय क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले जिला, भीलवाड़ा, शाहपुरा एवं चित्तौड़गढ के भूतपूर्व सैनिको/उनके आश्रितों को सूचित किया है कि राज्य सरकार की अधिसूचना दिनांक 07.12.2022 द्वारा 01.04.1999 या उसके पश्चात अगर कोई सर्विस मैन आर्मी सर्विस के दौरान जिनका आकस्मिक देहांत हो गया हो, उनके किसी एक आश्रित को राज्य सरकार द्वारा नियुक्ति का प्रावधान किया गया है।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस कार्यालय के कार्यक्षेत्र में आने वाले ऐसे फिजिकल कैज्यूलटी आश्रित जिनके परिवार में दिनांक 01.04.1999 के बाद आर्मी सर्विस के दौरान किसी सैनिक का देहांत हो गया हो के ऐसे आश्रित जिन्होंने इस कार्यालय में अभी तक इस सम्बन्ध में सम्पर्क नहीं किया हो वे उनके परिवार से राज्य सरकार की अधिसूचना अनुसार एक आश्रित के नियोजन हेतु डिस्चार्ज बुक/सर्विस पार्टी कूलर, पूर्व सैनिक आश्रित पहचान पत्र, आधार कार्ड आदि दस्तावेज लेकर इस कार्यालय में लेकर शीघ्र उपस्थित होवें ताकि नियमानुसार कार्यवाही की जा सकें।

News-पंचायत समिति बनेडा में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर गुरुवार को

भीलवाड़ा/शाहपुरा, 24 जुलाई। जिले के औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने, औद्योगिक निवेशकों को बढ़ावा देने तथा उद्यमियों, नव उद्यमियों को उद्योग स्थापना के लिए मार्ग दर्शन प्रदान करने हेतु तथा मौके पर योजनाओं से संबंधित जानकारी प्रदान करने, आवेदन पत्र तैयार कराये जाने के लिए पंचायत समिति बनेडा में गुरूवार 25 जुलाई को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर आयोजित होगा।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक के.के मीना ने बताया कि शिविर में डॉ. भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना 2022, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यम प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2019, 2022, भारतीय साझेदारी अधिनियम 1932, हस्तशिल्पियों, लघु उद्यमियों, दस्तकारों, बुनकरों के आई.डी. कार्ड (परिचय पत्र) एवं बीमा योजना साथ ही विपणन हेतु ग्रामीण हाट बाजार एवं उद्योग मेलों की जानकारी, औद्योगिक प्रयोजनार्थ भूमि रूपान्तरण, आवंटन, एमएसएमई भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं तथा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की जानकारी दी जायेगी।

News-राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक गुरुवार को

भीलवाड़ा, 24 जुलाई। राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक गुरुवार 25 जुलाई को जिला कलक्टर श्री नमित मेहता की अध्यक्षता में अपराह्न 3 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी एडीएम प्रशासन श्री रतन कुमार ने दी।