Bhilwara-24 मई 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-414 मतगणना कार्मिकों को दिया प्रशिक्षण
भीलवाड़ा, 24 मई। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव-2024 के अन्तर्गत 4 जून को होने वाली मतगणना कार्य के लिए शुक्रवार को नगर परिषद टॉउनहॉल में मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी, माईक्रो पर्यवेक्षक, गणना पर्यवेक्षक तथा गणना सहायकों को ट्रेनिंग दी गई।
प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण प्रकोष्ठ (विशेषाधिकारी नगर विकास न्यास) मोहम्मद ताहिर ने बताया कि इस दौरान 9 सहायक रिटर्निंग अधिकारी, 135 माईक्रो पर्यवेक्षक, 135 मतगणना पर्यवेक्षक तथा 135 मतगणना सहायक कुल 414 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण मोहम्मद ताहिर तथा सहायक प्रभारी अधिकारी नारायण जागेटिया तथा सीबीईओ अब्दुल शाहिद शेख आदि ने मतगणना कार्मिकों को गणना प्रक्रिया की बारीकी से जानकारी दी।
मोहम्मद ताहिर ने बताया कि मतगणना के दौरान सभी प्रशिक्षण ले रहे कार्मिक निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की शत्-प्रतिशत पालना करे तथा प्रशिक्षण को गंभीरता से ले, अपनी सभी शंकाओं का समाधान ट्रेनिंग के दौरान कर लेवे। प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम की हैण्ड्ऑन ट्रेनिंग भी करवाई गई। मतगणना के दौरान भरे जाने वाले प्रपत्र को सावधानीपूर्वक भरे जाने के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी एएन सोमनाथ, अजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।