×

Bhilwara-25 नवंबर 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-भीलवाड़ा में अवैध खनन के विरुद्ध बड़ा अभियान
18 नवंबर से 25 नवंबर तक चले अभियान में कुल 75 प्रकरण बनाए और 08 बड़ी मशीनें तथा 36 अन्य वाहन जब्त

भीलवाड़ा, 25 नवंबर। जिला कलक्टर नमित मेहता के नेतृत्व में जिले में खनिजों के अवैध खनन/निर्गमन/भंडारण के विरुद्ध एक बड़ा अभियान चलाया गया। यह अभियान 18 नवंबर से 25 नवंबर तक चलाया गया, जिसमें कुल 75 प्रकरण बनाए गए और 8 बड़ी मशीनें तथा 36 अन्य वाहन जब्त किए गए साथ ही 13 प्रकरणों में एफआईआर दर्ज की गई

उपखण्ड वार की गई कार्रवाई

खनि अभियंता चंदन कुमार ने बताया कि उपखण्ड वार की गई कार्यवाहियों के अनुसार उपखण्ड क्षेत्र आसींद में अवैध खनन/निर्गमन के 5 प्रकरण बनाये जाकर 3 वाहन जब्त किये गये। भीलवाड़ा उपखण्ड में कुल 12 प्रकरण बनाये गये जिनमें 1 जेसीबी मशीन तथा 6 अन्य वाहन जब्त किये गये एवं 2 प्रकरणों में एफआईआर दर्ज की गई। गंगापुर उपखण्ड में एक अवैध खनन एवं एक धारा 177 का प्रकरण बनाया गया तथा एक जेसीबी मशीन जब्त की गई। बिजौलिया उपखण्ड क्षेत्र में कुल 6 प्रकरण बनाये गये तथा एक जेसीबी मशीन जब्त की गई। 

अन्य उपखण्डों में की गई कार्रवाई

गुलाबपुरा उपखण्ड क्षेत्र में कुल 7 प्रकरण बनाये गये एवं 4 प्रकरणों में एफआईआर दर्ज की गई तथा 1 जेसीबी मशीन एवं 6 अन्य वाहन जब्त किये गये। हमीरगढ़ क्षेत्र में 8 प्रकरण बनाये गये एवं 1 प्रकरण में एफआईआर दर्ज की गई तथा 6 वाहन जब्त किये गये। करेड़ा क्षेत्र में 3 प्रकरण बनाये जाकर दो जेसीबी मशीनें एवं चार अन्य वाहन जब्त किये गये। एक प्रकरण में एफआईआर दर्ज की गई। मांडल उपखण्ड क्षेत्र में 9 प्रकरण बनाये जाकर 4 वाहन जब्त किये गये एवं 1 प्रकरण में एफआईआर दर्ज की गई।

नदी पेटे में अवैध बजरी 400 टन बजरी स्टॉक को खुर्द-बुर्द किया गया

मांडलगढ़ क्षेत्र में 13 प्रकरण बनाये जाकर 1 जेसीबी मशीन एवं 5 वाहन जब्त किये गये। 4 प्रकरणों में एफआईआर दर्ज की गई। नदी पेटे में पाये गये 400 टन बजरी स्टॉक को नदी में खुर्द-बुर्द किया गया। रायपुर उपखण्ड क्षेत्र में 7 प्रकरण बनाये जाकर एक जेसीबी मशीन एवं 2 अन्य वाहन जब्त किये गये। खान विभाग की ओर से ओ.पी. काबरा, एस.एम.ई भीलवाड़ा एवं अविनाश कुलदीप, एस.एम.ई. (सतर्कता), भीलवाड़ा द्वारा अभियान की मॉनिटरिंग की गई।

तीन अभियानों में 360 प्रकरण बनाए और 318.59 लाख रुपये की जुर्माना राशि

पूर्व में भी जिला कलक्टर द्वारा जिले में इस वर्ष तीन अभियान चलाये गये जिनमें कुल 360 प्रकरण बनाये जाकर 318.59 लाख रू की जुर्माना राशि वसूल की गई तथा 78 प्रकरणों में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। 

कुछ इस तरह चला अभियान

खनि अभियंता चंदन कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान, जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने 24x7 घंटे नियमित मॉनिटरिंग की और समय-समय पर आवश्यक निर्देश दिए। अभियान में उपखण्ड स्तरीय टीमों का गठन किया गया, जिनमें राजस्व विभाग के उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, परिवहन विभाग के परिवहन निरीक्षक, खान विभाग के सहायक खनि अभियंता/खनि कार्यदेशक, वन विभाग के क्षेत्रिय अधिकारी तथा पुलिस विभाग के पुलिस उपाधीक्षक एवं थानाधिकारियों को शामिल किया गया। संयुक्त दलों द्वारा दिन एवं रात्रि में आकस्मिक चैकिंग एवं दबीशें देकर कार्यवाही की गई जिससे खनिज माफियों में हड़कंप मचा हुआ है तथा अवैध खनन पर अंकुश लगा है।

News-निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन

भीलवाड़ा, 25 नवंबर। सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय में सोमवार को महिला प्रकोष्ठ व लायंस क्लब, जायंट्स फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में छात्राओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सावन कुमार जांगिड़ ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमएचओ डॉ. सी पी गोस्वामी, विशिष्ट अतिथि राकेश पगारिया, सुभाष दुधानी थे। डॉ लाल पैथ लैब के सहयोग द्वारा हेल्थ चेकअप शिविर लगाया गया, जिसमें मुख्यतः ब्लड ग्रुप, हीमोग्लोबिन व डेंटल चेकअप किया गया।

इस शिविर का उद्घाटन सीएमएचओ डॉ. सीपी गोस्वामी ने किया । उन्होंने छात्राओं को इस अवसर पर एनीमिया से बचाव के लिए सरकारी अस्पतालों में चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी, साथी ही युवाओं में बढ़ते हुए डिप्रेशन से बचने के लिए मॉर्निंग वॉक, योग, व्यायाम आदि के लिए प्रेरित भी किया । विश्व एड्स सप्ताह के अंतर्गत एड्स के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए एक नाटक की प्रस्तुति दी गई। शिविर में लगभग 150 छात्राए तथा समस्त संकाय सदस्य स्वास्थ्य जांच से लाभान्वित हुए।

News-जिला स्तरीय अमृता हाट मेला  28 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक
हाट में मिलेंगे विभिन्न जिलों के 80 से अधिक स्वयं सहायता समूहों के श्रेष्ठ उत्पाद

भीलवाड़ा, 25 नवंबर। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग भीलवाड़ा द्वारा जिला स्तरीय अमृता हाट मेला 2024 का आयोजन ग्रामीण हाट (परिसर), प्राईवेट बस स्टेण्ड के पास, नेहरू उद्यान रोड, भीलवाड़ा में दिनांक 28 नवम्बर से 2 दिसम्बर 2024 तक किया जा रहा है। इस मेले में राजस्थान के समस्त जिले व संभाग के लगभग 80 स्वयं सहायता समूह द्वारा अपने उत्पादो का विपणन किया जायेगा। जिसमें महिला अधिकारिता विभाग, स्वयं सहायता समूह भाग लेंगे।

मेले की विशेषताएं

जयपुरी सांगानेरी चद्दरे, कुर्तियां, लाख की चुडियां, कोटाडोरिया साडियां, सूट, चुन्नी, सिक्के की ज्वैलरी, प्रतापगढ़ की प्रसिद्ध हिंग, पापड़, मसाले, अजमेरी जूतियां, पर्स, टेराकोटा आईटम, जूट के बैग आदि खरीददारी के लिए आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। फास्ट फूड जोन, व बच्चों के लिए फन जोन व सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। प्रतिदिन दोपहर में महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। जिसमे मेंहन्दी प्रतियोगिता, रंगोली, फेन्सीड्रेस, बणीठणी, चैयर रेस आदि का आयोजन किया जायेगा। दो हजार रूपये से अधिक की खरीद करने वाले उपभोक्ताओं को लॉटरी द्वारा चयन कर प्रतिदिन आकर्षक पुरस्कार दिये जायेगें।

सहायक निदेशक, महिला अधिकारिता विभाग भीलवाड़ा नगेन्द्र कुमार तोलम्बिया के अनुसार इस मेले का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना है। हमें उम्मीद है कि यह मेला महिलाओं और स्थानीय उत्पादकों के लिए एक अच्छा अवसर प्रदान करेगा। इस मेले के लिए सभी को आमंत्रित किया जाता है। यह मेला महिला सशक्तिकरण और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए एक अच्छा अवसर प्रदान करेगा।