×

Bhilwara-27 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 

News-हरियाणा चुनावों के लिए गृह रक्षा स्वयं सेवकों की कानून व्यवस्था के लिए लगाई चुनाव ड्यूटी

भीलवाड़ा 27 सितंबर 2024। समादेष्टा गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र ललित व्यास ने बताया कि समादेष्टा, गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, शहर भीलवाड़ा एवं उपकेन्द्र (शाहपुरा, जहाजपुर, गुलाबपुरा, गंगापुर) के समस्त स्वयंसेवक एवं सेविकाओं की हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के दौरान कानून व्यवस्था ड्यूटी हेतु ड्यूटी लगाई जा चुकी है।

उन्होंने स्वयं सेवकों को सूचना देते हुए बताया कि उन्हें 02 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक मय वर्दी, विभागीय पहचान पत्र, साजो सामान, पानी की बोतल, हल्का बेडिंग व एक समय का भोजन अपने साथ लेकर अपनी उपस्थिति देनी होगी। चुनाव ड्यूटी के लिए उपस्थित नहीं होने पर होमगार्ड एक्ट 1963 की धारा (2) के तहत् डिस्चार्ज की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

News-अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर 100 वर्ष व अधिक आयु के मतदाताओं का किया जाएगा सम्मान
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सम्मान समारोह के आयोजन के संबंध में दिए निर्देश

भीलवाड़ा, 27 सितंबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, 1 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर 100 वर्ष व अधिक आयु के मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोडल अधिकरी (स्वीप) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम.) आसीन्द, माण्डल, गंगापुर, भीलवाड़ा, शाहपुरा जहाजपुर एवं माण्डलगढ़ को शतायु (100 वर्ष व अधिक आयु) मतदाताओं को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 1 अक्टूबर 2024 पर सम्मानित करने के लिए निर्देश जारी किए है। 

उन्होंने बताया कि ऐसे शतायु मतदाता जो कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होने में असमर्थ है, का सम्मान समिति के सदस्यों द्वारा उनके घर जाकर सम्मान किया जाए।  सम्मान समिति में बीएलओ, सुपरवाईजर, ग्राम पटवारी, स्थानीय शिक्षक, पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता रहेंगे। सम्मान समारोह में भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा प्रदत्त प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह के दौरान स्वीप की गतिविधि आयोजन के संबंध में भी निर्देशित किया गया। 

News-शराब पीकर वाहन चलाने पर 8 वाहनों को किया जब्त, 93 वाहनों का बनाया चालान 
  
धर्मेन्द्र सिंह IPS जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर भीलवाड़ा का भ्रमण किया गया, शहर भ्रमण के दौरान विमल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाडा, अशोक जोशी वृत्ताधिकारी वृत शहर, श्याम सुन्दर वृत्ताधिकारी सदर के साथ सांयकालीन गश्त को चैक किया व शहर के थानाधिकारीयों को शराब पीकर वाहन चलाने, मोडिफाइड वाहनों के विरूद्ध तथा शरारती तत्वों की धरपकड़ हेतु टास्क दिया गया। उक्त टास्क अग्रिम आदेश तक जारी रहेगा। टास्क के निर्देशानुसार टीमें गठित कर कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

गठित टीमों द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने पर 8 वाहनो को जब्त किया, 50 वाहनों को 207 एमवी एक्ट में जब्त किया, ब्लेक फिल्म लगे 7 वाहनों का चालान किया, अन्य एमवी एक्ट में 93 वाहनों का चालान किया गया तथा 60/510 पुलिस एक्ट में 67 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाकर 1 संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।