×

भीलवाड़ा-28 मार्च की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 

News-महिला एवं दिव्यांग कार्मिकों ने लिया मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण

भीलवाडा, 28 मार्च। लोकसभा आम चुनाव 2024 की तैयारी के तहत जिला निर्वाचन विभाग द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज भीलवाड़ा में महिला पीठासीन अधिकारियों व महिला मतदान अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रतन कुमार ने प्रशिक्षण का जायजा लिया।

प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण प्रकोष्ठ मोहम्मद ताहिर के निर्देशन में मतदान प्रक्रिया के मास्टर ट्रेनर्स द्वारा छ कक्षों में महिला मतदान कार्मिकों को मतदान प्रक्रिया का संपूर्ण सैद्धांतिक व प्रायोगिक तौर पर प्रशिक्षण दिया। साथ ही दिव्यांग कार्मिकों को भी मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया। दिव्यांग कार्मिकों में 14 पीठासीन अधिकारी व 14 मतदान अधिकारी प्रथम ने प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा प्रशिक्षण के पश्चात सभी का ऑनलाइन टेस्ट लेकर उनकी दक्षता की जांच की गई। महिला पीठासीन अधिकारी एवं 164 महिला मतदान अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

News-नामांकन के पहले दिन एक नामांकन दाखिल

भीलवाडा, 28 मार्च। लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र के लिये 28 मार्च 2024 को अधिसूचना जारी होने के पश्चात गुरूवार को नामांकन दाखिल करने के पहले दिन 1 नामांकन दाखिल किया गया।

सहा0 प्रभारी अधिकारी (सांख्यिकी सूचना प्रकोष्ठ) ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र से निर्वाचन के लिए पहले दिन एक नामांकन आरआरपी पार्टी  से दाखिल किया।

4 अप्रैल तक कार्य दिवसों में नामांकन प्रपत्र प्रस्तुत किये जा सकेंगे। नामांकन प्रपत्रों की जांच 5 अप्रैल को की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 8 अप्रैल है। भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा एवं 4 जून को मतगणना को होगी।