×

Bhilwara-28 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-भीलवाड़ा की नई शुरुआत: नए साल पर साफ-सुथरा शहर होगा शहरवासियों का तोहफा

भीलवाड़ा, 28 सितंबर। भीलवाड़ा नगर निगम की स्वच्छता और सौंदर्यता को बनाए रखने के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में नगर निगम महापौर राकेश पाठक, एडीएम प्रशासन ओमप्रकाश मेहरा, यूआईटी सेक्रेटरी ललित गोयल, सीईओ जिला परिषद चंद्रभान भाटी, नगर निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी की उपस्थिति में स्वयं सेवी संस्थाओं और मार्केट एसोसिएशन के साथ शहर की साफ-सफाई को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए। 

बैठक में नए साल पर 1 जनवरी को शहरवासियों को एक साफ सुथरे शहर का तोहफा मिले, इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आवश्यक सामूहिक प्रयासों पर चर्चा की गई। साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था में आम नागरिकों की भागीदारी बढ़ाने एवं जागरूकता लाने को लेकर विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों से तथा मार्केट एसोसिएशन से चर्चा की गई।

वार्डवार बनेंगे क्लस्टर जिनकी प्रशासनिक अधिकारी करेंगे निगरानी

बैठक में जिला कलक्टर ने कहा, "शहर की स्वच्छता और सौंदर्य को बनाए रखने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा। हमें अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। जिला कलक्टर ने शहर की स्वच्छता में निखार के लिए विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए शहर में वार्डवार क्लस्टर बनाने और इनकी सफाई और स्वच्छता की निगरानी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किए जाने के भी निर्देश दिए। साथ ही कहा कि स्वयं सेवी संस्थाएं और सामुदायिक समूह शहर की स्वच्छता में सहयोग करें और नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। 

महापौर राकेश पाठक ने शहरवासियो से कचरा पात्र में कचरा इकट्ठा कर उसे निगम के ऑटो टिपर में डालने का आग्रह किया एवं  विभिन्न संगठनों से आम जनता को जागरूक बनाने में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वयं सेवी संस्थाएं आमजन को कचरे को ऑटो टीपर में डालने, सूखे कचरे तथा गिले कचरे को अलग अलग डालने के लिए प्रोत्साहित करें। शहर की स्वच्छता के लिए शहर के पार्षद और जनप्रतिनिधियों के साथ भी चर्चा कर सभी के सहयोग से अभियान में तेजी लाई जाएगी।

स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगेगा जुर्माना

जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि दुकानों और प्रतिष्ठानों में डस्टबिन रखना अनिवार्य होगा। सार्वजनिक स्थलों पर थूकना और कचरा फेंकना प्रतिबंधित होगा। निजी संपत्ति पर घरों में कचरा अलग-अलग करके रखना होगा, स्वयं सेवी संस्थाएं और सामुदायिक समूह शहर की स्वच्छता में सहयोग करेंगे और नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा।

स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा और दुकानों और प्रतिष्ठानों में डस्टबिन नहीं रखने पर जुर्माना लगाया जाएगा। जिला कलक्टर ने कहा, "हमें अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए मिलकर काम करना होगा और हमें अपने नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना होगा। इस बैठक में स्वयं सेवी संस्थाओं ने भी विभिन्न सुझाव दिए और इस प्रयास को समर्थन दिया।

News-भीलवाडा पुलिस द्वारा दोपहिया वाहन चोरी के विरूद्ध बडी कार्यवाही
भीलवाडा शहर सें चुराई गई 08 मोटर साईकिल बरामद, आरोपी फूलचन्द धाकड गिरफ्तार

         
ज़िले पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव द्वारा चोरी व नकबजनी एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु समस्त थानाधिकारी जिला भीलवाडा को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में विमल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाडा एवं अशोक जोशी वृत्ताधिकारी वृत शहर जिला भीलवाडा के सुपरविजन राजपाल सिंह उ.नि. थानाधिकारी के निर्देशन में पुलिस थाना कोतवाली पर टीम गठित की गयी।

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 23.09.2024 को थाना कोतवाली पर प्रार्थी मुकेश कुमार पिता राधेश्याम ने रिपोर्ट दी, कि दिनांक 12.09.2024 को अरिहन्त हॉस्पीटल भीलवाडा के बाहर से मेरी मोटर साइकिल नम्बर आर जे 09 एसपी 4994 को कोई अज्ञात बदमासान चुरा कर ले गये। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

पुलिस कार्यवाही-गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुये आरोपी फूलचन्द पिता सोहन लाल धाकड उम्र 23 साल निवासी तुमडिया थाना साडास जिला चितोडगढ को गिरफ्तार किया। 

गठीत पुलिस टीम- राजपाल सिह उ.नि. थानाधिकारी थाना कोतवाली, कन्हैया लाल सउनि थाना कोतवाली, विजेन्द्र सिह हेड कानि 348 थाना कोतवाली, मुकेश कुमार हेड कानि 645 थाना कोतवाली, समय सिंह कानि. 1970 थाना कोतवाली, संजय कानि 685 थाना केातवाली, प्रकाश कानि 206 थाना कोतवाली, विनोद कुमार कानि 1155 थाना कोतवाली 

गिरफ़्तार आरोपी- फूल चन्द पिता सोहन लाल धाकड उम्र 23 साल निवासी तुमडिया थाना साडास जिला चितोडगढ

धारा 106 बीएनएसएस मे बरामद वाहन-

1 हीरो एच एफ डिलक्स बिना नम्बरी EN-HA11EJF4G06162, Cn-MBLHA11AEF4G06166
2 हीरो एच एफ डिलक्स  बिना नम्बरी EN-HA11ENJ4L14182, CN-MBLHAR2301J4L07151
3 हीरो एच एफ डिलक्स  बिना नम्बरी EN-HA11EJEK4L11823, CN-MBLHA11ALE4K13181
4 हीरो स्पलेन्डर प्लस काले रंग कि रजि0 न0 RJ09SN8008, EN-HA10EFAHK29616, CN- MBLHA10EJAHJK97903
5 हीरो स्पलेन्डर प्लस EN. NO. HA10EJD9LD5914, CH. NO. MBLHA10AMD9L04721
6 हीरो एच एफ डीलेक्स  EN. NO. HA11EJF4LK02397, CH. NO. MBLHA11ATF4K82472
7 हीरो एच एफ डीलेक्स  EN. NO. HA11EPH4K02535, CH. NO. MBLHAR052H4K02696