×

Bhilwara-29 जुलाई 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-जिले में दर्ज वर्षा 

भीलवाड़ा, 29 जुलाई। जल संसाधन विभाग के बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील मुख्यालय बनेड़ा में 6 मिलीमीटर, जहाजपुर में 1, कोटड़ी में 10, माण्डल में 3, करेड़ा में 4 तथा शाहपुरा में 34 मिमी वर्षा दर्ज की गई। अन्य स्थानों में डाबला में 7, कारोई में 1, पारोली में 10 तथा ज्ञानगढ़ में 4 मिमी वर्षा हुई। बांधों में अरवड़ बांध पर 5 मिलीमीटर, नाहरसागर बांध पर 15.5 मिमी, सरेरी बांध पर 17 तथा उम्मेदसागर बांध पर 40 मिमी वर्षा दर्ज की गई। 

News-जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुआ आयोजन

भीलवाड़ा, 29 जुलाई। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर वंदना खोरवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में विपरीत दिशा से आने वाले वाहन चालकों तथा ओवर स्पीडिंग करने वालों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही के लिए निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान  सदस्य सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग के पीआर मीणा ने पूर्व बैठक में लिए गए निर्णयों की विभागवार अनुपालना रिपोर्ट से अवगत कराया।

बैठक में शहर की विभिन्न सड़को चौराहों पर लगी हुई ट्रैफिक लाईटों के सुचारू रूप से संचालन जेबरा क्रॉसिंग, लाइनिंग आदि लगवाने हेतु नगर परिषद व नगर विकास न्यास को अपने अपने क्षेत्र में रख-रखाव करने के निर्देश प्रदान किये गये।

 बैठक के दौरान एडीएम खोरवाल ने जिले से गुजरने वाले नेशनल एवं स्टेट हाईवे व शहरी क्षेत्र में नो पार्किंग जोन में वाहन को खड़े करने वाले वाहन चालकों को समझाईश कर चालान करने के निर्देश प्रदान किये गये।

जिले में संचालित एवं खनिज क्षेत्र में चल रही ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने हेतु कैम्प आयोजित कर परिवहन पुलिस एवं खनिज विभाग को संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश प्रदान किये गये। सभी नेशनल एवं स्टेट टोल बूथ पर ही रिफ्लेक्टर टेप लगाने एवं रात्रि में एनएच व अन्य सड़को पर दुर्घटनाओं को रोकने बाबत पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा निराश्रित पशुओं को हटाने के भी निर्देश दिये गये।

बैठक में चर्चा की गई कि शहर की सड़कों और चौराहों पर ऑटो बेतरतीब ढंग से खड़े रहते हैं जिनके कारण दुघर्टनाओं का अंदेशा हमेशा बना रहता है। प्रभारी यातायात ने अवगत कराया कि शहर में ऑटो स्टैंड हेतु 15 जगह चिन्हित कर सूची उपखण्ड अधिकारी को भिजवाई गई है।

बैठक में डीटीओ तथा सीडीईओ को स्कूली छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देने के निर्देश दिए। साथ ही सीएमएचओ को गुड सेमेरिटन योजना के प्रचार के संबंध में निर्देशित किया गया। सरकारी एवं गैर सरकारी चिकित्सालयों को अधिक से अधिक में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में योजना संबंधी बैनर लगाने के निर्देश दिये गये।

जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव ने बताया कि जिला मुख्यालय के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं को ट्रेफिक पार्क का भ्रमण करवाया जाकर उन्हे सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की जा रही हैं तथा सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया जा रहा हैं एवं ट्रैफिक पार्क में यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करने हेतु निर्देश दिये गये। आईरेड सॉफ्टवेयर पर प्रविष्टियों का तत्काल निस्तारण, ट्रेक्टर, ट्रोलियों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने के निर्देश प्रदान किये गये।

यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने पर चालकों के विरूद्व कार्यवाही के निर्देश दिये गये व प्रभारी यातायात शाखा द्वारा नो-पार्किंग एरिया में खड़े वाहनों को जब्त करने के लिए हाईड्रोलिक क्रेन उपलब्ध कराने के लिए नगर परिषद के अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गये। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अतिक्रमण हटाए जाने के लिए नियमित रूप से ड्राइव चलाने के निर्देश दिए। आवारा पशु को सड़को से हटाने का अभियान चलाने के संबंध में नगर परिषद को निर्देश प्रदान किये गए।

News-जिला स्तरीय निष्पादक समिति की बैठक संपन्न 

भीलवाड़ा, 29 जुलाई। जिला स्तरीय निष्पादक समिति, राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम व जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के नवभारत साक्षरता कार्यक्रम (2022-2027) की समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर श्री नमित मेहता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के शिक्षा अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित हुई। 

निष्पादक समिति की बैठक में जिला रैंकिंग, प्रवेशोत्सव, वृक्षारोपण अभियान, विद्यार्थियों के आधार प्रमाणीकरण सहित अन्य बिंदुओं की जिला कलक्टर ने समीक्षा की। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अरुणा गारू तथा जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय योगेश चंद्र पारीक ने बताया कि गत माह में भीलवाड़ा जिला राज्य में जिला रैंकिंग में तृतीय स्थान पर रहा है। जिला कलक्टर ने इसकी सराहना की, साथ ही जिला रैंकिंग को प्रभावित करने वाले सभी कारकों की पालना के साथ प्रगतिरत रहने व फील्ड मशीनरी को प्रोत्साहित करने की बात कही। जिला कलेक्टर ने प्रवेशोत्सव अभियान की समीक्षा भी की। उन्होंने आईसीडीएस विभाग के अधिकारी नागेंद्र तोलंबिया को प्री प्राइमरी स्कूल शिक्षा के बाद आंगनबाड़ी के बच्चों का विद्यालय में शत प्रतिशत नामांकन किए जाने के संबंध में रिपोर्ट  भिजवाने के लिए निर्देशित किया। जिला कलेक्टर ने नेत्र ज्योति अभियान, एमडीएम के तहत विद्यालयों में प्राप्त होने वाले खाद्यान्न की समीक्षा की, मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत दुग्ध वितरण की जानकारी ली। 

News-सघन वृक्षारोपण अभियान की समीक्षा की

जिला कलक्टर ने सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों से सघन वृक्षारोपण अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी पौधों की जियो टैगिंग अवश्य करें। सीईओ जिला परिषद श्री शिवपाल जाट ने बताया कि वर्तमान में पौधों की जिओ टैगिंग में जिला राज्य में प्रथम स्थान पर है। जिला कलक्टर ने माण्डल, आसींद, बिजोलिया ब्लॉक द्वारा पौधों की सर्वाधिक जियो टैगिंग करने पर सराहना की तथा शाहपुरा, जहाजपुर तथा रायपुर ब्लॉक को प्रगति सुधार के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने हरियाली तीज पर आयोजित किए जाने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम के सफल आयोजन के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि अधिकाधिक लोगों को अभियान से जोड़ा जाए तथा स्थानीय स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। 

जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी रामेश्वर प्रसाद जीनगर ने बताया कि नवभारत साक्षरता कार्यक्रम को वित्तीय वर्ष 2022 से 2027 के लिए मंजूरी प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत महत्वपूर्ण जीवन कौशल, व्यावसायिक कौशल विकास, बुनियादी शिक्षा और सतत शिक्षा आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता प्रदान करने के अतिरिक्त शामिल है। उन्होंने बताया कि यह योजना 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के गैर साक्षर लोगों को कवर करेगी। उन्होंने बताया कि जिले में बेसिक साक्षरता मूल्यांकन परीक्षाएं तीन बार आयोजित हुई है जिनकी उपलब्धि शत प्रतिशत रही है। जिला कलक्टर ने उपलब्धि पर प्रशंसा जाहिर की, तथा जिले में साक्षरता गतिविधियों को बढ़ाने के लिए आवश्यक संसाधनों के लिए प्रस्ताव भिजवाने को कहा। सीडीइओ श्रीमती अरुणा गारू तथा जिला शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक ने जिला कलक्टर श्री नमित मेहता द्वारा प्रदत्त निर्देशों की पालना के संबंध में आश्वस्त किया।