Bhilwara-29 जून 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-18 वें सांख्यिकी दिवस का हुआ आयोजन
भीलवाड़ा, 29 जून। पदम विभूषण प्रो प्रशान्त चन्द्र महालनोबिस के जन्म दिवस पर 18 वा सांख्यिकी दिवस शनिवार को जिला कलक्टर नमित मेहता के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।
उप निदेशक सांख्यिकी डॉ सोनल राज कोठारी एवं मुख्य आयोजना अधिकारी भंवर लाल आमेटा द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों/कार्मिको का स्वागत करते हुए बताया कि आज के 18 वे सांख्यिकी दिवस समारोह की थीम डेटा यूज फोर डिसीजन मैकिंग पर रखी गयी है। डॉ सोनल राज कोठारी द्वारा सही आंकडो का डेटा यूज फोर डिसीजन मैकिंग में राजकीय एवं जनकल्याणकारी योजनाओ में महत्वपूर्ण योगदान के बारे में विस्तार से बताया
जिला कलक्टर के हाथों समस्त ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय हेतु गमलों का वितरण किया गया तथा जिला एक दृष्टि 2024 एवं सांख्यिकी विभाग के होनहार कार्मिकों का उनके कार्यों हेतु प्रशस्ति पत्र वितरित किये गये। जिनमें बीएसओ बनेडा अमृतलाल खटीक, बीएसओ सुवाणा नाहर सिंह जैन, बीएसओ शाहपुरा महावीर मीणा, बीएसओ माण्डल सुश्री आशिमा वर्मा, बीएसओ कोटडी सुश्री मंजु मीणा, एएसओ दीपक स्वर्णकार, सूचना सहायक श्रीमती शालिनी नौलखा, सुश्री नेहा जैन, संगणक आसीन्द राहुल शर्मा, सहायक कर्मचारी केसरसिंह को जिला कलक्टर महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात जिला कलक्टर द्वारा अपने उद्बोधन में सांख्यिकी का विभिन्न योजनाओं में निर्माण व विश्लेषण में महत्व बताया गया तथा समस्त सांख्यिकी परिवार को सांख्यिकी दिवस की शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात अति. जिला कलक्टर महोदय रतन कुमार स्वामी द्वारा चुनाव कार्यों में सांख्यिकी परिवार के असीम सहयोग की सराहना की गई। समारोह एवं कार्यशाला में सेवानिवृत एवं कार्यरत सॉख्यिकी अधिकारी/कार्मिको ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।