Bhilwara: अनुजा निगम लाभार्थियों के लिये एकमुश्त समाधान योजना लागू
भीलवाड़ा ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-अनुजा निगम लाभार्थियों के लिये एकमुश्त समाधान योजना लागू
भीलवाड़ा, 3 जून। राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लि. (अनुजा निगम), द्वारा बजट घोषणा के अनुरूप विभिन्न योजनाओं में 31 मार्च 2024 तक ऋण का लाभ प्राप्त कर चुके लाभार्थियो के लिये एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) 2025-26 लागू की गई है।
राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लि.के परियोजना प्रबंधक नूतन कुमार शर्मा ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत अनुजा निगम से ऋण प्राप्त कर चुके ऋणियों को एक मुश्त मूलधन जमा करवाने पर ऋण राशि के साधारण ब्याज तथा दंडनीय ब्याज (शास्ति) में छूट प्रदान की जायेगी। यह योजना वर्तमान में लागु है। जो भी ऋणी इस योजना में ब्याज एवं दंडनीय ब्याज की छूट प्राप्त करना चाहते हैं वह अनुजा निगम कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।
News-ग्राम पंचायत कोदूकोटा के सरपंच पद के लिए उप निर्वाचन हेतु 6 जून से 8 जून तक रहेगा सूखा दिवस
भीलवाड़ा, 3 जून। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने एक आदेश के तहत जिले की पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव माह मई जून, 2025 के तहत ग्राम पंचायत कोदूकोटा पंचायत समिति सुवाणा के रिक्त हुए सरपंच पद के लिए उप निर्वाचन हेतु संबंधित क्षेत्र के 05 किलोमीटर परिधिय क्षेत्र में 6 जून 2025 को सायं 5 बजे से 8 जून 2025 को मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस लागू किया है।