Bhilwara-30 दिसंबर 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-10 साल से फरार हत्या के मामले में वांछित 2000 रूपये का ईनामी अपराधी गिरफ्तार
भीलवाड़ा डी.एस.टी. की प्रभावी कार्यवाही
जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह द्वारा ईनामी एवं वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु पारसमल जैन आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, भीलवाडा के निर्देशन में व जतिन जैन प्रोबेशनर आईपीएस के सुपरविजन में टीम गठित की गई।
घटना संक्षिप्त विवरण
प्रार्थी दिनेश पिता गोपाल खटीक निवासी मोड का निम्बाहेडा द्वारा दिनांक 07.08.2015 को बमुकाम एमजी अस्पताल भीलवाडा एक लिखित रिपोर्ट पेश की थी कि पप्पु पिता रामेश्वरलाल दरोगा के मोबाईल नम्बर 9784250982 से मेरे मोबाईल पर बात हुई तो पप्पु ने बताया कि ये कन्हैयालाल मेरे घर पर आकर लडाई झगडा कर रहा इसे ले जाओ इस पर मैं दौडकर उसके घर पर गया तो अन्दर कमरे में खाट पर चित अवस्था में लेटा हुआ था जिसे देखकर मैं तुरन्त भागा हुआ घर आया और मेरे काका सत्यनारायण व भाई मुकेश को बताया और तीनो भागकर पप्पु के घर पहुंचे और वहां पर देखा तो कन्हैयालाल घर में पलंग पर मृत पडा हुआ था उसी घर में कृष्णा दरोगा व उमेश मुंगड व कृष्णा के माता पिता रामेश्वर दरोगा व उसकी पत्नी हमें देखकर भागने लगे मेरा भाई कन्हैयालाल को उक्त सभी ने षडयंत्रपूर्वक घर पर बुलाकर कोई संदिग्ध वस्तु खिला गला दबाकर मृत्यु की है। हम मेरे भाई कन्हैयालाल को रामलाल जी की वैन में लेकर महात्मा गांधी अस्पताल लेकर ईलाज हेतु लाये जहां पर डाक्टर साहब ने देखकर चैकअप कर मृत घोषित दिया। लाश चीरघर में रखकर पुलिस को सूचना दी रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही करावाना फरमावें। वगैरा रिपोर्ट पर थाना आसीन्द पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। दौराने अनुसंधान अभियुक्त उमेश कुमार पिता राधेश्याम मुंगड (माहेश्वरी) उम्र 20 वर्ष निवासी मोड का निम्बाहेडा पुलिस थाना आसीन्द को गिरफ्तार किया जाकर पेश न्यायालय किया गया।
गठित टीम द्वारा किया गया प्रयास
अभियुक्त उमेश जमानत होने के पश्चात् फरार हो गया तथा न्यायालय में तारिख पेशी पर उपस्थित नहीं होने के कारण न्यायालय द्वारा अभियुक्त का स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। पिछले करीब 10 साल से फरार मर्डर के मामले में आरोपी वांछित होने से आरोपी की गिरफ्तारी व धरपकड हेतु थाना स्तर पर पत्राचार कर 2000/- रूपये का ईनाम जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा द्वारा जारी किया गया।
विशेष टीम द्वारा अथक प्रयास कर मुखबिरी तंत्र व तकनीकी सहायता से मफरूर 2000/- रूपये के ईनामी वांछित अपराधी उमेश मुंगड पिता राधेश्याम मुंगड को अहमदाबाद से बर्तन के होलसेल व्यापारी बनकर दबोचा व डिटेन कर थाना आसीन्द को सुपुर्द किया। उक्त वारंटी को थाना आसीन्द पुलिस व टीम द्वारा न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया है।
गठित पुलिस टीम- जतिन जैन (प्रोबेशनर) आईपीएस, ओमप्रकाश चौधरी डीएसटी भीलवाडा। (विशेष योगदान), अमृत सिंह कानि. 2205 डीएसटी भीलवाडा।(विशेष योगदान)