{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Bhilwara:डीएमएफटी के विकास कार्यों की समीक्षा

भीलवाड़ा ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 

News-जिला कलक्टर की अध्यक्षता में डी एम एफ टी के विभिन्न विकास कार्यो को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित

भीलवाड़ा, 30 जुलाई। कलक्टर जसमीत सिंह संधु की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विकास कार्यो को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों की आयोजित हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने विभिन्न योजनाओं के तहत किये जा रहे कार्यो के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। इसमें विधानसभा क्षेत्रवार विकास कार्यों के लिए डीएमएफटी द्वारा जारी किए गए फंड से संबंधित विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई।

जिला कलेक्टर संधु ने बैठक में सभी विभागों से संबंधित आवश्यक प्रकृति के लंबित विकास कार्यों के संबंध में विस्तृत चर्चा की। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे स्वीकृत किए गए कार्यों को समयानुसार पूर्ण कराएं व युसी एवं सीसी को समय पर भिजवाने के सख्त निर्देश दिए, अन्यथा संबंधित विभागीय अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

बैठक का उद्देश्य डीएमएफटी के अंतर्गत चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना और लंबित कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने के लिए आवश्यक निर्देश देना था। जिला कलेक्टर ने डीएमएफटी मद में कुल प्राप्त राशि, कुल व्यय राशि, शेष राशि, स्वीकृति कार्यों पर विभागवार व्यय राशि, स्वीकृत कार्य, पूर्ण कार्य, लंबित कार्य आदि की विस्तार से समीक्षा की।

बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। जिला कलक्टर ने प्रत्येक विभाग द्वारा किए गए कार्यों की गहन समीक्षा की और उन कार्यों में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान यूआईटी सचिव ललित गोयल , सी एम एच ओ डॉ सी पी गोस्वामी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

News-जिला स्तरीय बीओसीडब्ल्यु टास्क फोर्स समिति की बैठक 31 जुलाई को

भीलवाड़ा, 30 जुलाई। जिला स्तरीय बी.ओसी.डब्ल्यु. टास्क फोर्स समिति की बैठक जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में 31 जुलाई को सायं 4 बजे उप श्रम आयुक्त कार्यालय में आयोजित होगी। यह जानकारी उप श्रम आयुक्त सुनील कुमार यादव ने दी। 

News- जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा की अध्यक्षता में बालवाहिनी समिति की त्रैमासिक बैठक

30 जुलाई 2025 को पुलिस अधीक्षक सभागार में आयोजित हुई। बैठक की शुरुआत में जिला परिवहन अधिकारी एवं बालवाहिनी समिति के सदस्य सचिव श्री रामकृष्ण चौधरी ने सभी उपस्थित अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों का स्वागत किया और बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की।

बैठक में पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों की अनुपालना पर चर्चा की गई तथा बालवाहिनी योजना के अंतर्गत समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों की पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी गई।

बजट घोषणा 2023 के तहत बालवाहिनी वाहनों में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य किया गया है, जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव ने जिला शिक्षा अधिकारी को सभी स्कूलों से इसकी पूर्ण पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने परिवहन व चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया कि वर्ष में एक बार बालवाहिनियों के चालकों की नेत्र जांच हेतु शिविर आयोजित किया जाए।

इसके अतिरिक्त यातायात उप अधीक्षक श्री सुरेश डाबरिया, समस्त थानाधिकारी व परिवहन विभाग की उड़नदस्तों की टीम को प्रत्येक माह की 11 तारीख को जिले भर में बालवाहिनियों की सघन जांच अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए।

जांच के दौरान नियमों की पालना करने वाले स्कूलों को ‘मोस्ट सेफ स्कूल’ के रूप में सम्मानित किया जाएगा। जिला परिवहन अधिकारी ने यह स्पष्ट किया कि स्कूली बच्चों का सुरक्षित परिवहन स्कूल प्रबंधन की प्राथमिक जिम्मेदारी है और सभी स्कूलों को रोड सेफ्टी क्लब का गठन कर बालवाहिनी योजना की पालना सुनिश्चित करनी होगी।

इसके अलावा अवैध रूप से संचालित वाहनों की सूची तैयार कर जिला परिवहन कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए ताकि ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

बैठक में शांति लाल जैन, समन्वयक निजी स्कूल द्वारा भी सभी स्कूलों से बालवाहिनी नियमों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया।

इस बैठक में सुरेश डाबरिया, प्रभारी यातायात, डॉ. परवीन जरवाल, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अरविन्द व्यास, सहायक अभियंता नगर विकास न्यास, राजेन्द्र गगड़, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), रामेश्वर लाल बाल्दी, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक), पुष्पेन्द्र बैरागी, सहायक अभियन्ता नगर परिषद, रामसुख माली, कनिष्ठ अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग, शांति लाल जैन सहित शहर के प्रमुख विद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।