भीलवाड़ा-30 नवंबर 2023 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर
Nov 30, 2023, 19:18 IST
News-मतगणना के लिए नियुक्त किये जाने वाले माइक्रो पर्यवेक्षक सहित अन्य 489 मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण कल
भीलवाडा, 30 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव, 2023 के तहत जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आसीन्द, माण्डल, सहाडा, भीलवाड़ा, शाहपुरा, जहाजपुर एवं माण्डलगढ़ के लिए सदस्य निर्वाचन हेतु मतगणना के लिए नियुक्त किये जाने वाले माइक्रो पर्यवेक्षक, मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं अतिरिक्त मतगणना कार्मिको (कुल 489) का प्रशिक्षण शुक्रवार 01 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे नगर परिषद के महाराणा प्रताप सभागार (टाउन हॉल) में आयोजित किया जावेगा।
यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) श्री आशीष मोदी ने दी।