{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Bhilwara-वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान का भव्य आयोजन

भीलवाड़ा ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत होगा जिला स्तरीय कार्यक्रमो का भव्य आयोजन

भीलवाड़ा 4 जून 2025। वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 4 जून से 20 जून तक किया जाएगा। इस अभियान के तहत जिला स्तर पर जल संरक्षण, पौधारोपण, और गंगा पूजन सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा | 

कार्यक्रम के अनुसार 5 जून को प्रातः 7:30 बजे ग्राम मेजा के मेजा बांध पर गंगा पूजन, पौधारोपण, कलश यात्रा, श्रमदान, और जल संरक्षण संकल्प कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसी तरह 6 जून को प्रातः 7:30 बजे स्मृति वन में पौधारोपण तथा जल संरक्षण संकल्प कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।

इन कार्यक्रमों का उद्देश्य जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना और जल संसाधनों के संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास करना है।