×

भीलवाड़ा-5 अप्रैल 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 

News-मतदान जागरूकता रैली के माध्यम से शहरवासियों को दिया मतदान जागरूकता का संदेश

भीलवाड़ा। लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत मतदाता जागरूकता के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता के निर्देशन में स्वीप गतिविधियों को महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय द्वारा रोवर रेंजर, स्काउट गाइड एवं स्काउट मास्टर ने गुरूवार को मतदान जागरूकता रैली द्वारा शहरवासियों को मतदान जागरूकता का संदेश दिया ।

मतदाता जागरूकता रैली को जिला शिक्षा अधिकारी व स्वीप कोर्डिनेटर योगेश पारीक, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र शर्मा प्रधानाचार्य संतोष विश्नोई, सी.ओ. स्काउट विनोद कुमार घारू, अनिता तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर नेहरू उद्यान से रवाना किया। रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए स्काउट जिला मुख्यालय पर पहुंची।

स्काउट मुख्यालय पर स्वीप कार्यक्रम के तहत वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड, सी विजिल ऐप की जानकारी दी। कार्यक्रम में मतदान की शपथ दिलवाई गई। इस दौरान आयुष सैनी, प्रेम शंकर जोशी, मुकेश कुमावत, कालू सिंह, शिव प्रसाद धोबी, अमर ज्योति, संगीत व्यास आदि उपस्थित रहे।