Bhilwara-5 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे
News-रीको एरिया में लेबर कॉन्ट्रेक्टर पर फायरिंग के प्रकरण का वांछित आरोपी गिरफ्तार
10 हजार का ईनामी अपराधी है गिरफ्तार आरोपी
जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा राजन दुष्यन्त (आई.पी.एस.) के सुपरविजन एवं श्री विमल सिंह (आर.पी.एस) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय व श्री अशोक जोशी वृत्ताधिकारी वृत्त शहर के निर्देशन में थाना प्रतापनगर पर दर्ज प्रकरण 405/2024 धारा 307 आई.पी.सी. व 3/25 आर्म्स एक्ट में फरार वांछित अभियुक्त गौरीशंकर गुर्जर उर्फ गोरू को गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 11.06.2024 को प्रार्थी बंशीलाल माली उम्र 60 साल निवासी सी 171 संजय कॉलोनी भीलवाडा ने एक रिपोर्ट दी, मैं व मेरे साथी पन्नालाल चौधरी, भंवरलाल विश्नोई, व देवीलाल गाडरी रीको एरिया में बैठे हुए थे, एक स्कार्पियो गाडी में बैठकर आये दो तीन लडको ने गाडी को रोककर हमारे उपर जान से मारने की नियत से पिस्टल से फायरिंग की व मौके से फरार हो गये है। रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 405/2024 धारा 307 आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
गठित टीम द्वारा की गयी कार्यवाही
दिनांक 11.06.2024 को लेबर कॉन्ट्रेक्टर पन्नालाल चौधरी पर अज्ञात मुल्जिमान द्वारा की गई जानलेवा फायरिंग की घटना की गंभीरता को देखते हुए टीम का गठन किया जाकर अज्ञात मुल्जिमान के संबंध में सूचना देने व मुल्जिमान को गिरफ्तार कराने पर जिला पुलिस अधीक्षक, भीलवाडा द्वारा 10 हजार रूपये ईनाम की घोषणा की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा रीको एरिया तथा उसके आसपास के करीब 200 सीसीटीवी कैंमरो की फुटेज का विश्लेषण कर तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर घटना कारित करने वाले अभियुक्त रामेश्वर लाल भील पुत्र चन्दू लाल भील उम्र 31 साल निवासी भील मोहल्ला कलुंदिया थाना मंगरोप भीलवाडा को दिनांक 22.06.2024 को गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में फरार वांछित अपराधी गौरीशंकर गुर्जर उर्फ गोरू पुत्र गोपी लाल गुर्जर उम्र 24 साल पेशा प्राईवेट कार्य निवासी कोली मोहल्ला पुर थाना पुर जिला भीलवाडा को दिनांक 04.08.2024 को बापर्दा गिरफ्तार किया गया।
गठित पुलिस टीम- गजेन्द्र सिंह नरूका पु.नि. थानाधिकारी थाना प्रतापनगर भीलवाड़ा, हरीश कुमार एचसी 936 थाना प्रतापनगर (विशेष भूमिका), महावीर सिंह कानि. 1686 थाना प्रतापनगर (विशेष भूमिका),
गिरफ्तार अभियुक्त गौरीशंकर गुर्जर उर्फ गोरू पुत्र गोपी लाल गुर्जर उम्र 24 साल निवासी कोली मोहल्ला पुर थाना पुर जिला भीलवाडा का सजायाबी रिकॉर्ड-
1 220/19 379 भादस पुर 134/19 दिनांक 21.12.2019 जैर ट्रायल
2 163/19 379 भादस कारोई 130/19 दिनांक 31.12.2019 जैर ट्रायल
3 106/21 143,336,427,149 भादस पुर 176/21 दिंनाक 31.12.2021 जैर ट्रायल
4 266/23 341,323,379,307 भादस पुर 46/24 दिनांक 18.04.24 जैर ट्रायल
News-मच्छर जनित बीमारियों के नियंत्रण व रोकथाम के लिए स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान
अभियान के तहत जिले में 31 अगस्त तक मच्छररोधी गतिविधियों का होगा आयोजन
भीलवाडा, 05 अगस्त। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता के निर्देशानुसार जिले में मच्छरजनित बीमारियों के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए सोमवार से ‘स्वास्थ्य दल, आपके द्वार’ अभियान शुरू किया गया है। मानसून के दौरान व पश्चात मलेरिया, डेंगू के रोगियों की संख्या में बढोतरी होती है। इस अवधि के दौरान मच्छरों की ट्रांसमिशन श्रृंखला को तोडने के लिए मच्छररोधी गतिविधियों का आयोजन बहुत आवश्यक हो जाता है। इसके लिए जिले में 5 अगस्त से 31 अगस्त, 2024 तक ‘स्वास्थ्य दल, आपके द्वार’ अभियान के प्रथम चरण का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों का भी अहम योगदान रहेगा। इसे लेकर विभाग की ओर से संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि बारिश के इस मौसम में विशेषकर अगस्त, सितंबर, अक्टूबर व नवम्बर माह में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी मच्छरजनित बीमारियां ज्यादा फैलती हैं। इसलिए मच्छरों के फैलाव को रोकने और बीमारियों की रोकथाम के लिए जिले में सोमवार 5 अगस्त से ’स्वास्थ्य दल, आपके द्वार अभियान शुरू किया जा रहा है, जो आगामी 31 अगस्त तक लगातार चलेगा। इस दौरान टीमें मच्छरों से निजात पाने के उपायों के साथ ही मौसमी बीमारियां फैलने से रोकने के लिए आमजन को आईईसी गतिविधियों के माध्यम से जागरूक करेंगी। विभाग की ओर से जिला मुख्यालय सहित खंड स्तर पर टीमों का गठन किया गया है, जो घर घर जाकर सर्वे एवं एंटीलार्वल गतिविधियां का आयोजन करेंगी। सर्वे टीमों द्वारा घर-घर जाकर सोर्स रिडक्शन, एंटीलार्वल, एंटीएडल्ट व आईईसी गतिविधियां करवाने के साथ ही बुखार के मरीजों की रक्त पट्टिका लेकर मरीजों को चिन्हित करने का कार्य किया जायेगा। अभियान के दौरान की जा रही गतिविधियों की रिपोर्टिंग मरूधर एवं के माध्यम से करवाने आदि कार्य संपादित किये जाएगें। टीमों में शहरी आशा सहयोगिनी, नर्सिंग स्टूडेंट्स, एएनएम एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता शामिल होंगे।
अन्य विभागों का भी रहेगा अहम योगदान
सीएमएचओ डॉ. गोस्वामी ने बताया कि ‘स्वास्थ्य दल, आपके द्वार’ अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला कलक्टर श्री नमित मेहता की ओर से अन्य विभागीय अधिकारियों को विभागवार कार्यो का आवंटन कर निर्देश दिये गये है। स्थानीय निकायों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अभियान के दौरान आवश्यक गतिविधियां करें। जिसमें नाले-नालियों की सफाई, गन्दे पानी के स्त्रोतों आदि में एमएलओ डालना, फॉगिंग करवाना, प्रचार-प्रसार करना, सड़क पर बने गड्ढों को भरना, जिन घरों में लार्वा मिलते हैं उन्हें नोटिस देकर जुर्माना लगाना व खाली प्लाटों आदि की सफाई करवाना आदि शामिल है। इसी तरह नागरिक सुरक्षा विभाग छतों की टंकियों को साफ करवाने का कार्य करेगा। वहीं पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, रेलवे, ईएसआई हॉस्पीटल, आयुर्वेद विभाग, शहरी विकास विभाग एवं हाउसिंग बोर्ड व आवासन मण्डल, समाज कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों को कार्य आवंटित किया गया है, जो आपसी समन्वय के साथ आवंटित किये गए कार्यो को करेंगे। मौसमी बीमारियों के बचाव व रोकथाम गतिविधियों के अन्तर्गत ‘स्वास्थ्य दल, आपके द्वार’ अभियान में स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागीय टीमों द्वारा घरों का भ्रमण किये जाने के दौरान आमजन से सहयोग करें। बरसात के दिनों में घरों में फ्रीज की ट्रे, कूलर, मटकों, गमलों व रद्दी टायरों में पानी आदि में भी लार्वा पनपता है, इसलिए यहां नियमित सफाई की जरूरत है।