Bhilwara-5 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 
News from Bhillwara 31 August, Latest News from Bhilwara

News-ज़िले में आज वर्षा की सूचना   

मेजा बांध - 46mm, सरेरी बांध - 4mm, अरवड बांध - 11mm, खारी बांध - 37mm, कोठारी बांध - 5mm, नाहर सागर बांध - 55mm, जैतपुरा बांध - nil, उम्मेदसागर बांध - 80mm, चन्द्रभागा बांध - nil, आगूचा - 21mm, मातृकुण्डिया बांध - 1mm, देवसागर पाटन - 9mm, तहसील स्तर दैनिक वर्षा सूचना - गंगापुर - nil, आसींद - 40mm, सहाडा - nil, शम्भूगढ - nil, बदनोर - nil, शाहपुरा - 105mm, फूलियां कलां - nil, गुलाबपुरा - 60mm, बनेडा - 71mm, डाबला - 26mm, जहाजपुर - 6mm, माण्डलगढ - 5mm, काछोला - 13mm, भीलवाडा - 2mm, हमीरगढ - nil, रायपुर - 56mm, कोटडी - 4mm, पारोली - 35mm, बिजौलिया - nil, माण्डल - 47mm, कारोई कला - 12mm, डाबला - 26mm, ज्ञानगढ़ - 27mm, बागौर - 68mm, करेड़ा - 21mm, रूपाहेली - 33mm, मोखुन्दिया - 23mm, हुरड़ा - 75mm, शकरगढ़ - 6mm.

News-शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान, खाद्य प्रतिष्ठानों का किया निरीक्षण,  लिए सैम्पल

भीलवाड़ा 05 सितंबर। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधी नियंत्रण  एवं जिला कलक्टर नमित मेहता के आदेश अनुसार चलाये जा रहे चलाये जा रहे ‘‘शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान’’ के अन्तर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतेन्द्रपुरी गोस्वामी के निर्देशन मे गठित खाद्य सुरक्षा दल द्वारा  भीलवाड़ा जिले में 11 नमूना लिया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा दल द्वारा  मैसर्स गुड धाणी रेस्टोरेन्ट से पनीर, आटा, मैदा, तेल व हल्दी पाउडर के 5 नमूने लिये। मैसर्स चारभुजा किराना स्टोर से मूंगफली तेल का 1 नमूना लिया, मैसर्स जय हनुमान ट्रेडिग कम्पनी से उड़द दाल, मूंग दाल, चना दाल, व मसूर दाल के 4 नमूने लिये। सत्यम कॉम्प्लेक्स के पास स्थित बालाजी मरके वाले का निरीक्षण किया व मरके का 1 नमूना लिया साथ ही तैयार किये जा रहे मरकों को ढक कर रखने एवं शुद्ध एवं स्वच्छ खाद्य सामग्री उपयोग मे लेने तथा साफ सफाई के निदेशित कर पाबंद किया।  सभी नमूनों को जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला अजमेर में जांच हेतु भिजवाया जायेगा। रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत कठोर कार्यवाही की जायेगी।

शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत संपूर्ण जिले में अनवरत रूप से कार्यवाही जारी रहेगी। खाद्य कारोबार कर्ताओं को खाद्य अनुज्ञा पत्र बनाने, खाद्य अनुज्ञा पत्र को प्रतिष्ठान में उचित स्थान पर प्रदर्शित रखने, खाद्य तेल व मसालों को खुले में नही बेचने, साफ सफाई रखने, खाद्य सामग्री मिठाइयां इत्यादि ढक कर रखने, उच्च गुणवत्ता युक्त खाद्य सामग्री काम में लेने तथा पैकिंग मटेरियल फूड ग्रेड श्रेणी का काम में लेने हेतु निरंतर प्रेरित किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि खाद्य व्यापारियों को दिये गये निर्देशों की अवहेलना करने पर संबंधित के  खिलाफ ाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है अगर कहीं पर भी मिलावटी खाद्य पदार्थ तैयार अथवा बेचान किया जाता है, तो इसकी सूचना कार्यालय के कन्ट्रोल रूम नम्बर 9462819999, 01482-232643 पर दे।

News-जिला स्तरीय बुनकर पुरस्कार योजना के आवेदन आमंत्रित

भीलवाड़ा, 05 सिंतबर। जिले के उत्कृष्ट बुनकरों, सहकारी समितियों को उनके द्वारा उत्पादित उत्कृष्ट उत्पादों एवं गतिविधियों को पहचान व सम्मान दिलाने के लिए जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर नकद पुरस्कार दिये जाने की योजना संचालित की जा रही है। इस क्रम में जिले में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए जिला स्तरीय बुनकर पुरस्कार योजना के आवेदन आमंत्रित किये है।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक के.के.मीना ने बताया कि जिला स्तरीय बुनकर पुरस्कार हेतु जिले में कार्यरत बुनकरों को उनके द्वारा बुनाई के क्षेत्र में किये गये विशिष्ट योगदान, विभागीय योजनाओं में सक्रिय भूमिका तथा उनके द्वारा निर्मित उत्कृष्ट उत्पादों के लिए प्रदान किया जायेगा। जिला स्तरीय बुनकर पुरस्कार चयन समिति द्वारा चयनित बुनकरों को प्रथम पुरस्कार के रूप में 5100 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 3100 रूपये, तृतीय पुरस्कार 2100 रूपये दिये जाने तथा दो बुनकरों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 1100 रूपये दिये जाने का प्रावधान है।          

महाप्रबंधक ने बताया कि जिला स्तरीय बुनकर पुरस्कार हेतु जिले में कार्यरत हाथकरघा बुनकर जो हाथकरघा बुनाई के क्षेत्र में न्यूनतम 3 वर्षां से विशिष्ट कार्य कर रहे हैं तथा गत 3 वर्षां में उन्हे यह पुरस्कार प्राप्त नहीं हुआ है, योजनान्तर्गत आवेदन किये जाने हेतु पात्र हैं। आवेदन हेतु इच्छुक बुनकर आवेदन पत्र जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त कर 20 सितंबर तक कार्यालय में अपने उत्पाद के साथ जमा करा सकते हैं। जिला स्तर पर चयनित प्रथम व द्वितीय पुरस्कार प्राप्त बुनकरों की प्रविष्टियां राज्य स्तरीय बुनकर पुरस्कार हेतु भिजवाई जायेगी।

News-भीलवाडा पुलिस द्वारा तांबे की केबिल चोरी गैंग का पर्दाफाश
पुलिस थाना गंगापुर द्वारा अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह के 9 शातिर आरोपी गिरफ्तार 

भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशन में रोशन पटेल अति. पुलिस अधीक्षक सहाडा व रितेश कुंमार वृत्ताधिकारी गंगापुर के दिशा निर्देशो पर टीम गठित कर चोरी व नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु फुल चन्द पु.नि. थानाधिकारी गंगापुर के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा कार्यवाही कर 9 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण 

दिनांक 03.08.2024 को प्रार्थी केदारनाथ पिता मन्नालाल कोशिक निवासी विजयनगर अलवर जिला अलवर हाल निवासी गंगापुर ने थाना गंगापुर पर एक लिखित रिपोर्ट पेश कि दिनांक 01.08.24 को रात्रि के 12 ए.एम. से 04 ए.एम. के मध्य टेगोर स्कुल के पीछे न्यु नीलकंठ माईन्स एण्ड मिनरल्स पोटला थाना गंगापुर में अज्ञात चोरो द्धारा 5 इलैक्ट्रीक मोटरे, कम्प्रेशर, वैल्डिग मशीन, मशीन के अन्य पार्टस व तांबे की केबले चोरी करके ले गये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 264/24 दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

टीम द्वारा किये गये प्रयास 

टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास व सम्भावित रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज लिये जाकर तकनीकी विधी द्वारा व परम्परागत पुलिसिंग मुखबिर द्वारा आसुचना सकंलन कर व पूर्व में चालानशुदा अपराधियो से पुछताछ की जाकर घटनाकारित करने वाले कुल 9 अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया।  

गठित पुलिस टीम- फूलचन्द पु.नि. थानाधिकारी थाना गंगापुर,जेठमल सउनि थाना गंगापुर, आशीष कुमार सउनि साईबर सैल भीलवाडा, गोपालराम कानि. 979 थाना गंगापुर,संजय कुमार कानि. 465 थाना गंगापुर, जोगाराम कानि. 184 थाना गंगापुर ( विशेष योगदान), मुकेश कुमार कानि. 611 थाना गंगापुर

गिरफ्तार अभियुक्त- महावीर पिता मोहन लाल बेरवा उम्र 19 वर्ष निवासी सनादिया थाना गुलाबपुरा जिला भीलवाडा हाल निवास रिको फार्थ बिलियॉ थाना प्रताप नगर जिला भीलवाडा, बंशीलाल पिता उगमाराम बेरवा उम्र 37 साल निवासी सालरियॉ थाना बनेडा जिला शाहपुरा, सुरेश पिता मांगी लाल भील उम्र 24 वर्ष निवासी मोटलियास थाना गंगरार जिला चित्तोडगढ हाल निवास कच्ची बस्ती कावाखेडा थाना कोतवाली जिला भीलवाडा, श्रवण भील उर्फ मेघालाल पिता रामलाल भील उम्र 45 साल निवासी लिरडिया थाना माण्डल जिला भीलवाडा, लोकेश पिता नारायण लाल दरोगा उम्र 30 वर्ष निवासी खेराबाद थाना हमीरगढ जिला चित्तोडगढ, बबलु ओड पिता कन्हेयालाल ओड उम्र 22 वर्ष निवासी गणेशपुरा थाना गंगरार जिला चित्तोडगढ हाल निवास कावाखेडा कच्ची बस्ती थाना कोतवाली जिला भीलवाडा, देवीलाल पिता मिठुलाल दरोगा उम्र 36 वर्ष निवासी ऐरा थाना गंगरार जिला चित्तोडगढ हाल निवास खेराबाद थाना हमीरगढ जिला भीलवाडा, रमेश उर्फ रामेश्वर पिता बंशीलाल माली उम्र 36 वर्ष निवासी चोथ माता का खेडा रायला थाना रायला जिला भीलवाडा हाल निवास 100 फिट रोड आर्यव्रत कोलोनी थाना प्रताप नगर जिला भीलवाडा, लक्ष्मीनारायण पिता बंशीलाल माली उम्र 24 वर्ष निवासी चोथ माता का खेडा रायला थाना रायला जिला भीलवाडा।