Bhilwara-6 सितम्बर 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
भीलवाडा, 06 सितंबर। जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने गणेश चतुर्थी, संवत्सरी, रामदेव जयंती, तेजा दशमी, जलझूलनी एकादशी व बारावफात (चांद से), अनन्त चतुर्दशी के त्योहार एवं अवसरों पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये है।
कोतवाली एवं भीमगंज थाना क्षेत्र के लिए विशेषाधिकारी नगर विकास न्यास मोहम्मद ताहिर, सुभाषनगर एवं सदर थाना क्षेत्र के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट आव्हाद निवृत्ति सोमनाथ, प्रतापनगर एवं पुर थाना क्षेत्र के लिए तहसीलदार दिनेश कुमार यादव को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इसी प्रकार मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट, तहसीलदार नगर विकास न्यास नीरज रावत तथा महेश चन्द्र लक्षकार तहसीलदार भू-अभिलेख, मोहनलाल रेगर उप पंजीयक-प्रथम तथा नायब तहसीलदार सुवाणा पवनेश कुमार शर्मा को आरक्षित कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
इन स्थानों के अलावा जिले के अन्य स्थानों के लिए संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट एवं संबंधित तहसीलदार कानून व्यवस्था की स्थिति पर पूर्ण निगरानी रखेंगे एवं सतर्कता बरतेगें तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने की सुनिश्चितता करेंगे। कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) श्रीमती वंदना खोरवाल को भीलवाडा शहर के लिए तथा अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) श्री रतन कुमार को भीलवाडा शहर को छोडकर सम्पूर्ण जिले के लिए प्रभारी मजिस्ट्रेट बनाया गया है।