×

Bhilwara-7 नवंबर 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-चीरखेड़ा में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में सुनी आमजन की समस्याएं
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आमली और उपतहसील कार्यालय, कारोई का औचक निरीक्षण किया

भीलवाड़ा, 7 नवंबर। जिला कलक्टर नमित मेहता गुरुवार को सहाड़ा क्षेत्र के दौरे पर रहें। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत चीरखेड़ा में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में आमजन की समस्याएं सुनी। इसके पश्चात उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आमली का औचक निरीक्षण किया और स्वास्थ्य व्यवस्थाएं जांची। साथ ही उपतहसील कार्यालय, कारोई का भी निरीक्षण किया।

त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं को सुनने के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता चीरखेड़ा ग्राम पंचायत पहुंचें। उन्होंने ग्रामीणों के पेयजल, बिजली, सड़को के मरम्मत, नमी निर्माण, भवन निर्माण, अतिक्रमण हटवाने, शमशान निर्माण, हैंडपंप लगवाने सहित विभिन्न परिवेदनाओं के 20 से अधिक प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की।

पेयजल और विद्युत सप्लाई दुरुस्त करने के दिए निर्देश

जनसुनवाई में स्थानीय लोगों पेयजल से संबंधित समस्याएं जिला कलक्टर के समक्ष रखी। जिला कलक्टर ने पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता को पेयजल सप्लाई दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया। पीएचईडी अधीक्षण अभियंता राजपाल सिंह ने बताया कि क्षेत्र में चंबल प्रोजेक्ट का कार्य शुरू होने तक रेगुलर सप्लाई को बेहतर कर ग्रामवासियों को राहत देने का प्रयास किया जा रहा हैं, चंबल परियोजना का जल पहुंचने के पश्चात पेयजल सप्लाई निर्बाध हो जाएगी। जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में डिस्कॉम के अधिकारी को बिजली की समस्या के  समाधान के लिए रेगुलर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।

इस अवसर पर सीईओ चंद्रभान भाटी, सरपंच पारस देवी, एसडीएम राजेश कुमार सहित पानी, बिजली, चिकित्सा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।

पीएचसी का औचक निरीक्षण

इसके पश्चात जिला कलक्टर नमित मेहता ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आमली का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने अस्पताल परिसर में उगी झाड़ियों को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने पीएचसी प्रभारी को झाड़ियां हटवाने, साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सीएमएचओ डॉ सीपी को अस्पताल में डिलीवरी की संख्या बढ़ाने और  जिले की सभी पीएचसी में संस्थागत प्रसव हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बाउंड्री वाल मे मरम्मत और रंगरोशन के भी निर्देश दिए। उन्होंने दवाओं के स्टॉक को जांचा और एक्सपायरी डेट की जांच की। साथ ही उन्होंने अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही हाजिरी रजिस्टर से कार्मिकों की उपस्थिति जांची। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सकीय प्रबंधन बेहतर रखें एवं मरीज का त्वरित उपचार हो।  

जिला कलक्टर ने ईलाज के लिए आए ग्रामीणों अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं के संबंध में फीडबैक भी लिया। उन्होंने अस्पताल की प्रयोगशाला, टीकाकरण कक्ष दवा वितरण केंद्र, स्टोर रूम  सहित विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया।

उपतहसील कार्यालय का निरीक्षण किया

जिला कलक्टर नमित मेहता ने उपतहसील कार्यालय, कारोई का औचक निरीक्षण किया जहां नायब तहसीलदार को परिसर की साफ सफाई, झाड़ियां हटवाने के लिए निर्देश दिए।