भीलवाड़ा -7 अक्टूबर 2023 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर
Oct 7, 2023, 17:51 IST
News-भीलवाड़ा विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी द्वारा स्कूटी वितरण
भीलवाड़ा विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी द्वारा अपने विधायक कोष से पात्र द्वियांगो को जो स्कूटी वितरण की जा रही हैं। उसी कड़ी में आज 60 द्वियांगो को स्कूटी दी गई अब तक लगभग 350 पात्र द्वियांगो को वितरण कर चुके है।
इस दौरान पूर्व उपसभापति मुकेश शर्मा "देबू" विधायक प्रतिनिधि पुरुषोत्तम बैरवा, पूर्व पार्षद राजू जांगिड़, वरिष्ठ भाजपा नेता हनुमानसिंह गोखरू, टीवीएस कम्पनी के भीलवाड़ा प्रबंधक राहुल जैन उपस्थित थे।
स्कूटी पाकर द्वियांगो के चहरे खिल उठे। उन्होंने नारा लगाया विकलांगो का साथी विट्ठल अवस्थी विट्ठल अवस्थी