×

Bhilwara-9 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 
 

News-बजट घोषणा का लाभ अब आपके द्वार पर: उप पंजीयक द्वारा मौके पर जाकर रजिस्ट्री करने की मिल रही सुविधा

भीलवाड़ा, 09 अक्टूबर। राजस्थान सरकार बजट घोषणा के तहत यदि किसी संस्थान द्वारा 20 से अधिक दस्तावेजों के पंजीयन के लिए शिविर का आयोजन किया जाता है, तो उप पंजीयक द्वारा मौके पर जाकर रजिस्ट्री करने की सुविधा बिना किसी फीस के उपलब्ध कराई जाएगी।

उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग, मोहम्मद ताहिर ने बताया कि इस सुविधा के तहत स्थानीय निकायों, कॉलोनी डेवलपर्स, बिल्डर्स और प्रॉपर्टी डीलर्स द्वारा 20 से अधिक दस्तावेजों के पंजीयन के लिए रविवार के दिन शिविर के आयोजन हेतु प्रस्ताव आयोजन दिनांक से 7 दिवस पूर्व उप पंजीयक भीलवाड़ा प्रथम/द्वितीय से संपर्क करना होगा। विभाग की वेबसाइट epanjiyan.rajasthan.gov.in पर जाकर onsite registration ऑप्शन में जाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। राज्य सरकार द्वारा मौके पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्रदान की गई है, जिसका लाभ स्थानीय निकायों, कॉलोनी डेवलपर्स, बिल्डर्स और प्रॉपर्टी डीलर्स द्वारा अधिक से अधिक लिया जाना चाहिए।

उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग, मोहम्मद ताहिर ने कहा कि बजट घोषणा के तहत यह सुविधा नागरिकों को बड़ी राहत प्रदान करेगी। हमें उम्मीद है कि इस सुविधा का लाभ अधिक से अधिक लोग लेंगे।

News-थाना गंगापुर द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी करते दो आरोपी गिरफ़्तार
अवैध मादक पदार्थ तस्करी करतेे 6 किलो 900 ग्राम गांजा, 10 किलो 500 ग्राम अफीम डोडा चुरा व 19 हजार नगद जब्त

धर्मेन्द्र सिंह आईपीएस पुलिस अधीक्षक, भीलवाडा द्वारा जिले मे मादक पदार्थ तस्करो के खिलाफ कार्यवाही एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, इसी क्रम मे रोशन लाल पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाडा, भीलवाडा एवं हरजीलाल वृत्ताधिकारी वृत्त गंगापुर, भीलवाडा के निकटतम सुपरविजन मे फूलचन्द पु.नि थानाधिकारी थाना गंगापुर के नेतृत्व मे टीम गठित की गई।

घटना का संक्षिप्त विवरण

1. दिनांक 08.10.2024 को फूलचन्द पु नि थानाधिकारी थाना गंगापुर व गठित पुलिस टीम को दौराने गश्त कस्बा गंगापुर में मुखबीर सुचना पर माली मोहल्ला में रामपाल माली के मकान पर पहुॅच मकान की तलाशी लेकर मकान में मिले अवैध मादक पदार्थ गांजा (6 किलो 900 ग्राम) एंव 19 हजार रूपये नगद जब्त कर आरोपी रामपाल को गिरफ्तार कर प्रकरण संख्या 329/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज किया गया।
2. दिनांक 08.10.2024 को  फूलचन्द पु0नि0 थानाधिकारी थाना गंगापुर व गठित पुलिस टीम को दौराने गश्त कस्बा गंगापुर में मुखबीर सुचना पर माली मोहल्ला में लीलाधर माली के मकान पर पहॅुच मकान की तलाशी लेकर मकान में मिले अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चुरा (10 किलो 500 ग्राम) जब्त कर आरोपी लीलाधर माली को गिरफ्तार कर प्रकरण संख्या 330/2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज किया गया।

गठित पुलिस टीम
फूलचन्द पु.नि. थानाधिकारी थाना गंगापुर, बालुराम हैड. कानि. 1381 अति. पु. कार्यालय सहाडा, रविन्द्र कानि. 08 थाना गंगापुर, दलीप सिंह कानि. 581 अति. पु. कार्यालय सहाडा, रामकरण कानि. 1959 थाना गंगापुर, राजवीर सिंह कानि. 1218 थाना गंगापुर (विशेष योगदान), बिहारीलाल कानि. अति. पु. कार्यालय सहाडा, हरिराम कानि. 96 थाना गंगापुर, देवीलाल हैड कानि. 600, मुकेश कुमार कानि. 611, संदीप कानि चालक 2299 थाना गंगापुर

गिरफ्तार आरोपी

1. रामपाल माली पिता रामचन्द्र माली उम्र 50 साल निवासी माली मोहल्ला गंगापुर थाना गंगापुर जिला भीलवाडा।
2. लीलाधर माली पिता गिरधारी माली उम्र 55 साल निवासी माली मोहल्ला गंगापुर थाना गंगापुर जिला भीलवाडा।