Bhilwara:मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ
भीलवाड़ा की खबरें पढ़े Udaipur Times पर
1.मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ
भीलवाडा, 12 मार्च। राज्य सरकार द्वारा राज्य के श्रमिको, पथ विक्रेताओ एवं लोक कलाकारों द्वारा सामना की जाने वाली कठिनाईयो और भविष्य संबंधी आंशकाओं के समाधान एवं वृद्धावस्था में उन्हें सम्बल प्रदान करने हेतु आरंभ की गई है। इस योजना की जानकारी देते हुए संयुक्त निदेशक प्रियंका मेहरानियां ने बताया कि योजना के पात्र अभिदाताओं को 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 3000/- तीन हजार रूपये मासिक पेंशन दी जायेगी। योजना के अन्तर्गत देय पेंशन मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना के अतिरिक्त होगी।
इस योजना के अन्तर्गत 41 से 45 वर्ष के आयुवर्ग के लाभार्थियो का रजिस्ट्रेशन आरंभ कर दिया गया है। संयुक्त निदेशक ने जिले के अन्तर्गत आने वाले समस्त पात्र लाभार्थियों से अपील की है कि वे अधिकाधिक संख्या मे इस योजना मे रजिस्ट्रेशन कराये तथा किसी भी प्रकार की समस्या आने पर राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग मे संपर्क करे।
2.जिला मजिस्ट्रेट ने आगामी त्यौहारों के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट किये नियुक्त
भीलवाड़ा, 12 मार्च।ज़िला मजिस्ट्रेट जसमीत सिंह संधू ने होली, धुलड़ी, रंगपंचमी, शीतला सप्तमी, शीतला अष्टमी, रंग तेरस, चेटीचण्ड, हिन्दू नववर्ष, ईदुलफितर त्यौहारों/पर्वो पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये है।
कार्यपालक मजिस्ट्रेट कोतवाली एवं भीमगंज थाना क्षेत्र के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट दिव्यराज सिंह चुण्डावत, तथा नायब तहसीलदार (कार्यालय उपखंड अधिकारी) परमजीत सिंह भाटी को, सुभाषनगर एवं सदर थाना क्षेत्र के लिए सहायक कलेक्टर अरूण कुमार जैन तथा नायब तहसीलदार भीलवाडा रोनक शर्मा को, प्रतापनगर एवं पुर थाना क्षेत्र के लिए तहसीलदार भीलवाडा दिनेश कुमार साहु तथा का. तहसीलदार भू-अभिलेख भैरू लाल सुथार को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये है।
आरक्षित कार्यपालक मजिस्ट्रेट विशेषाधिकारी, नगर विकास न्यास चिमन लाल मीणा, तहसीलदार नगर विकास न्यास नीरज रावत, नायब तहसीलदार सुवाणा पवनेश कुमार शर्मा को आरक्षित कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये है। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि नियुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट समकक्ष वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए उक्त त्यौहारों/अवसरों पर कानून व्यवस्था की स्थिति पर पूर्ण निगरानी रखेगें एवं सतर्कता बरतेगें। संबंधित अधिकारियो से समन्वय स्थापित कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।
किसी भी महत्वपूर्ण घटना की सूचना उच्च अधिकारियो को देते हुए आवश्यक कार्यवाही सम्पादित करेगे। इन स्थानों के अलावा जिले के अन्य स्थानों के लिए संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट एवं संबंधित तहसीलदार कानून व्यवस्था की स्थिति पर पूर्ण निगरानी रखेगें एवं सतर्कता बरतेगें तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने की सुनिश्चितता करेगे। कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए अति० जिला मजिस्ट्रेट (शहर) श्रीमती प्रतिभा देवठिया को भीलवाड़ा शहर के लिए तथा अति० जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) ओमप्रकाश मेहरा को भीलवाड़ा शहर को छोड़कर सम्पूर्ण जिले के लिए प्रभारी मजिस्ट्रेट होगें।