{"vars":{"id": "74416:2859"}}

नया रंग, नई राहें: भीलवाड़ा के विद्यालयों में कायाकल्प का अभियान

विद्यालयों का बदलता स्वरूप: भीलवाड़ा में रंग रोगन का कार्य जोरों पर

 

भीलवाड़ा 27 अक्टूबर 2025। राज्य सरकार एवं ज़िला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू के निर्देशानुसार विद्यालय सौंदर्यीकरण एवम कायाकल्प अभियान के तहत जिले के राजकीय विद्यालयों में निर्धारित कलर कोड अनुसार रंग रोगन कराया जा रहा है। 

इस अभियान के तहत जिले के कुल 2764 राजकीय विद्यालयों में से 680 में कार्य पूर्ण कर लिया गया है और 1689 विद्यालयों में कार्य प्रगति पर है।जिले के विकास और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रशासन निरंतर प्रयासरत है। हमें विश्वास है कि विद्यालय सौंदर्यीकरण एवम कायाकल्प अभियान के तहत जिले के सभी राजकीय विद्यालयों का विकास होगा और विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षिक वातावरण मिलेगा।

शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए निरंतर प्रयासरत है प्रशासन

भीलवाड़ा ज़िले के सभी राजकीय विद्यालयों में रंग रोगन का कार्य 5 नवंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इस कार्य को पूर्ण करने के लिए निदेशालय, मंडल, जिला और ब्लॉक स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है और नियमित रूप से कार्य की प्रगति की निगरानी की जा रही है।

भामाशाहों का सहयोग सराहनीय

रंगरोगन कार्य में कई भामाशाहों ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग किया है। जिले के एक उच्च माध्यमिक विद्यालय परासोली में शिक्षक द्वारा स्वयं के खर्चे से 90,000 रुपये की लागत से विद्यालय में रंग रोगन और रिपेयरिंग का कार्य पूर्ण करवाया गया है।

दिवाली के त्योहार पर विद्यालयों में रौनक

दिवाली के त्योहार के उपलक्ष्य में सभी विद्यालयों में रात्रि के समय विद्युत सजावट, लाइटिंग और दीपक आदि की व्यवस्था की गई थी। धनतेरस से प्रारंभ हुए 5 दिवसीय त्योहार के दौरान विद्यालयों में विशेष आयोजन किए गए।