×

भींडर पंचायत समिति BDO हुए APO  

काम के प्रति लापरवाही को लेकर उनके खिलाफ यह कार्रवाई गई है
 

उदयपुर 4 जनवरी 2024 ।  जिला परिषद उदयपुर की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) ने भींडर पंचायत समिति के Block Development Officer जितेन्द्र सिंह झाला को उनके काम में लापरवाही (Negligence in Work)  की शिकायत के चलते  APO कर दिया है।

झाला का मूल पद AEN  है लेकिन यहां BDO पद रिक्त होने से झाला को इसका Additional Charge दिया हुआ था। जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) कीर्ति राठौड़ ने झाला को APO करते हुए मुख्यालय जिला परिषद उदयपुर किया है। 

साथ ही झाला की जगह कुराबड़ के Block Development Officer गुलाबसिंह गुर्जर को भींडर का Additional Charge सौंपा गया है। जानकारी के अनुसार काम के प्रति लापरवाही को लेकर उनके खिलाफ यह कार्रवाई गई है। इसको लेकर जिला परिषद सीईओ को शिकायत मिली थी। जिसके बाद एपीओ की कार्रवाई की गई।