उदयपुर में रेलवे भूमि के कमर्शियल डेवलपमेंट के लिए बोलियां आमंत्रित
RLDA द्वारा राणा प्रताप नगर स्टेशन के निकट रेलवे लगभग 1898.24 वर्गमीटर क्षेत्रफल वाली भूमि 60 वर्ष के लिए पट्टे पर दी जाएगी
उदयपुर 13 जुलाई 2024 । भारतीय रेलवे के एक वैधानिक प्राधिकरण, रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) ने राजस्थान के उदयपुर में राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित रेलवे भूमि के कमर्शियल डेवेलपमेंट के लिए पट्टे पर देने के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं। लगभग 1898.24 वर्गमीटर क्षेत्रफल वाली यह भूमि 9.04 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य पर 60 वर्षों के लिए पट्टे पर दी जाएगी। निर्मित क्षेत्र (बीयूए) 4998.00 वर्ग मीटर है।
कनेक्टिविटी
राणा प्रताप नगर में रेलवे की भूमि उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल में राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन के निकट स्थित है। इसकी पहुंच सरदार पटेल मार्ग से है, जो वर्तमान में 20 मीटर चौड़ा है और इसे 45 मीटर तक चौड़ा करने का प्रस्ताव है। यह स्थल शहर के विभिन्न भागों से बेहतरीन रूप से जुड़ा हुआ है।
यह स्थल उत्तर में सरदार पटेल मार्ग से, पूर्व में निजी भूमि से, दक्षिण में राणा प्रताप रेलवे स्टेशन से और पश्चिम में स्टेशन के अप्रोच रोड और पार्किंग क्षेत्र से घिरा है।
आपको बता दे की रेल भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) रेलवे भूमि के विकास के लिए रेल मंत्रालय के अंतर्गत एक वैधानिक प्राधिकरण है। इसकी विकास योजना के एक भाग के रूप में इसके चार प्रमुख कार्य हैं, अर्थात् कमर्शियल साइट्स को पट्टे पर देना, कॉलोनी पुनर्विकास, स्टेशन पुनर्विकास और मल्टी-फंक्शनल कॉम्प्लेक्स।