×

बिग ब्रेकिंग- उदयपुर में एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट 28 बच्चे पॉजिटिव 

अम्बामाता स्थित राजकीय प्रज्ञा चक्षु उच्च माध्यमिक अंध विद्यालय के 28 छात्र पॉजिटिव मिले  

 

कल 4 मार्च तक 12093 मिले चुके थे, मार्च के चार दिनों में 56 मिल चुके थे, आज सुबह 28 छात्र एक ही क्षेत्र से मिले

उदयपुर 5 मार्च 2021 ।  उदयपुर में एक फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ है।  एक साथ एक ही क्षेत्र से 28 कोरोना पॉजिटिव मिले।  फ़रवरी माह के अंत तक 11993 मरीज़ मिल चुके थे। वहीँ मार्च के चार दिनों में  56 पॉजिटिव मिले चुके है जबकि आज अम्बामाता स्थित एक स्कूल के 28 छात्र पॉजिटिव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्बामाता स्थित प्रज्ञा चक्षु उच्च माध्यमिक अंध विद्यालय के 28 बच्चे पॉजिटिव मिले है।  फिलहाल मौके पर स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम और प्रशासन के अधिकारी पहुँच गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की क्षेत्र में सेनेटाइज़ेशन किया जा रहा है। 

उल्लेखनीय है की उदयपुर में फिर से हालत भयावह हो रहे है।  जहाँ लोगो की लापरवाही भी सामने आ रही है।  लोग न तो सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह कर रहे है और न ही मास्क की परवाह कर रहे है।  फ़रवरी माह में आंकड़ा जहाँ इकाई में सिमट गया था वहीँ मार्च में पुनः दहाई में आना शुरू हो गया। आज एक बार फिर शुक्रवार सुबह एक ही क्षेत्र से 28 पॉजिटिव मिलना शहर के लिए चिंताजनक स्थिति है।