गोगुंदा में उफनते नाले में फंसा बाइक सवार युवक
ग्रामीणों ने बचाई जान
उदयपुर 4 सितंबर 2024। गोगुंदा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे कई स्थानों पर लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आज ओगणा रोड पर स्थित उटिया भाटा इलाके में एक युवक के साथ बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार मजावड़ी निवासी धर्मेश पिता खेमराज पालीवाल रोजाना की तरह ओगणा की ओर से दूध लेकर गोगुंदा की ओर आ रहा था तभी अचानक उटिया भाटा रपट पर उफनते नाले को पार करने की कोशिश में बीच नाले में फंस गया।
पानी के तेज बहाव के कारण धर्मेश की बाइक और दूध से भरी कोठियां नाले के तेज बहाव में बह गईं। युवक की जान पर बन आई थी, लेकिन मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उसे बड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग ग्रामीणों की बहादुरी की सराहना कर रहे हैं। यह घटना क्षेत्र में बारिश के बाद की गंभीर स्थिति को दर्शाती है, जहां नदी-नालों का पानी उफान पर है और लोगों की जान जोखिम में है। प्रशासन को इस दिशा में उचित कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।