दो बाइकों की भिंडत, हादसे में चार युवकों की मौत
टक्कर इतनी तेज थी कि बाइकों के परखच्चे उड़ गए
उदयपुर जिले के गोगुंदा पिंडवाड़ा हाईवे बेहद दर्दनाक हादसा हो गया। दो बाइकों की भिंडत में चार युवकों की मौत हो गई।
दरअसल यह घटना मालवा की है जहां चौरा के समीप दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। थाना अधिकारी मुकेश कुमार जाट ने बताया कि मालवा चौरा के समीप दो बाईकों में आमने-सामने भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों पर सवार रमेश पिता अणदाराम गरासिया (21) वर्ष, भाणा राम पिता माना राम गरासिया (40) निवासी रणेश जी का गुड़ा वह दूसरी बाइक पर सवार मुकेश पिता लछमा राम गरासिया(16) निवासी खोखरिया नाल मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और मुकेश पिता धन्नाराम(22) निवासी भीमाना को अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
वहीं पुलिस ने 3 शवों को बेकरिया हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया और एक युवक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने हादसे की जानकारी परिजनों को देते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।