×

हॉस्पिटल में बनेगा बर्ड हाउस, धोबीघाट और नाला

नगर निगम ने शुरू किये 51.33 लाख के विकास कार्य 
 

उदयपुर नगर निगम द्वारा सोमवार को 51.33 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया। नगर निगम निर्माण समिति अध्यक्ष सीए आशीष कोठारी ने बताया कि नगर निगम द्वारा विधायक मद से निर्मित किए जाने वाले विकास कार्यों का शुभारंभ शहर विधायक ताराचंद जैन के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर गैराज समिति अध्यक्ष मनोहर चौधरी, पार्षद मुकेश शर्मा, रेखा ऊंटवाल, लोकेश गोड  समाजसेवी और पूर्व पार्षद सिद्धार्थ शर्मा, राजेन्द्र परिहार, शीतल गुप्ता,  सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे ।

नगर निगम निर्माण समिति अध्यक्ष सीए आशीष कोठारी ने बताया कि पन्नाधाय राजकीय चिकित्सालय परिसर में शहर व ग्रामीण विधायक द्वारा जारी राशि से विभिन्न विकास कार्य शुरू किए गए है जिसमे 19.44 लाख रुपए की लागत से धोबी घाट का निर्माण करवाया जा रहा है, इसके साथ ही चिकित्सालय परिसर में ही 26.50 लाख की लागत से बनने वाले नाले एवं 4.99 लाख की लागत से बनने वाले बर्ड हाऊस का भूमिपूजन शहर विधायक ताराचंद जैन द्वारा किया गया।