×

गोगुन्दा में परशुरामजी की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ पर भाजपा ने दिया ज्ञापन

आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है

 

उदयपुर 22 फरवरी 2023। ज़िले के गोगुंदा क्षेत्र में भगवान परशुराम जी की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ करने के मामले में जनाक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में आज भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा से मुलाकात कर इस मामले में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। 

मुलाकात करने गए पदाधिकारियों ने एसपी से विस्तृत चर्चा करते हुए पूरे घटनाक्रम की निंदा की। साथ ही इस मामले में लिप्त सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और उचित कार्रवाई की मांग की। 

एसपी से मिले प्रतिनिधिमंडल में सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर, देहात जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान, पूर्व जिला अध्यक्ष भंवर सिंह पंवार, शहर जिला महामंत्री गजपाल सिंह राठौड़, बड़गांव उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़, रमेश जोशी, अनिल जारोली मौजूद रहे । 

प्रमोद सामर ने बताया की इस मामले में भाजपा की और आक्रोश स्वरूप 24 तारीख को एक बड़ा कार्यक्रम किया जायेगा। इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होती हे तो भाजपा इसमें उग्र आंदोलन करेगी ।