×

उदयपुर के जंगलों में आग, कच्छेर में फैली आग

अभी तक नहीं पाया जा सका काबू 

 

उदयपुर के जंगलों में आग लगने का सिलसिला लगातार जारी हैं। शहर के वल्लभनगर इलाके के कच्छेर गांव के आसपास की पहाड़ियों में मंगलवार को आग लग गई थी जिस पर बुधवार तक काबू नहीं पाया जा सका हैं।

ग्रामीण पुरी तरह से आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन आग अब  80 बीघा क्षेत्र में फैल गई हैं। लगातार 2 दिन से आग लगने के बाद भी यहां प्रशासन की ओर से कोई सहायता नहीं पहुंचाई गई हैं। 

जानकारी के अनुसार यह आग लगातार दो दिन से जारी है और धीरे-धीरे जंगल में भयानक रुप ले रही हैं। आग की लपटों को देखते हुए ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की ओर से आग को बुझाने का प्रयास किया गया। मगर आग इतनी भयावक हो चूकी थी कि काबू पाना मुश्किल था।

बताया जा रहा है कि जिन पहाड़ियों पर आग लगी है वहां से कुछ दूरी पर एक गांव है। जहां तक आग अब पहुंचने लगी है। आग को गांव के लोग अपने स्तर पर ही काबू करने में लगे हैं। यदि आग पर काबू नहीं पाया गया तो जंगली जानवरों और आसपास के गांवों में लोगों को नुकसान हो सकता है।