×

उदयपुर इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड एसोसिएशन द्वारा रक्तदान शिविर

 59 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
 

उदयपुर। उदयपुर इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड एसोसिएशन द्वारा पहली बार जनहित में रविवार को शक्तिनगर स्थित सनातन मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 59 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में भारत नागोरी के नेतृत्व में सभी समिति सदस्यों ने अपनी सहभागिता दिखाई। शिविर में 59 रक्तदाताओं ने इस महादान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तद्पश्चात सभी रक्तदाताओं को स्मृतिचिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए।

उदयपुर इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड एसोसिएशन के कार्यकारिणी मुख्य सरंक्षक रमेश शाह, सरंक्षक प्रकाश घाटलिया, अध्यक्ष सुरेश धोका, उपाध्यक्ष शंकर पाहुजा, सचिव के के गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुभाष गुप्ता, सलाहकार भारत नागोरी, संगठन मंत्री नागेंद्र जैन एवं राजकुमार कुमावत के साथ जम्बू दलावत, मुकेश मोड़ की सेवाएं सराहनीय रही।

उदयपुर इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड एसोसिएशन द्वारा रक्तदान शिविर में महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय, उदयपुर की टीम डॉ.भागचंद रेगर, डॉ वंदना छाबड़ा, डॉ. मनीष बेंधा, मोहन सिंह सहित अन्य टीम को सम्मान कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।