×

MB अस्पताल के गायनिक विभाग द्वारा रक्तदान शिविर

सबसे ज्यादा रक्त की जरूरत गायनिक डिपार्मेंट में होती है
 

उदयपुर 1 जुलाई 2024।  संभाग के सबसे बड़े महाराणा भूपाल अस्पताल के गायनिक डिपार्मेंट की और से सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। 

इस दौरान गायनिक डिपार्मेंट की प्रभारी डॉक्टर सुधा गांधी ने बताया कि सबसे ज्यादा रक्त की जरूरत गायनिक डिपार्मेंट में होती है क्यों कि हमारे यहां डिलीवरी की महिलाएं अपना इलाज कराने आती है। इलाज के दौरान महिलाओं रक्त की जरूरत होती हैं लेकिन इनके साथ आने वाले परिजन रक्त देने से कतराते हैं । 

ऐसे में लोगों में जागरूकता पैदा हो इसी उद्देश्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इसमें एमबी अस्पताल में कार्यरत सीनियर और जूनियर डॉक्टर ने रक्तदान किया है ।