{"vars":{"id": "74416:2859"}}

विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

उदयपुर में जागरूकता रैली, शपथ ग्रहण 

 

उदयपुर 14 जून 2025। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को उदयपुर में जागरूकता रैली, शपथ ग्रहण समारोह और रक्तदान शिविर सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह आयोजन रक्तकोष विभाग द्वारा किया गया, जिसकी निगरानी रक्तकोष प्रभारी डॉ. सुनील प्रकाश ने की।

सुबह जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में मेडिकल स्टाफ, विद्यार्थी, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए। रैली का उद्देश्य रक्तदान के प्रति आमजन में जागरूकता फैलाना और स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देना था।

रैली के बाद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने नियमित रूप से रक्तदान करने और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने की शपथ ली। इसके उपरांत रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।

एमबी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आर. एल. सुमन ने कार्यक्रम के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्ष के दौरान रक्तकोष में सैकड़ों यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जिससे हजारों जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया गया। उन्होंने बताया कि रक्तदान एक मानव सेवा है, जिससे किसी की जान बचाई जा सकती है।

डॉ. सुमन ने यह भी चिंता व्यक्त की कि महिला रक्तदाताओं की संख्या अपेक्षाकृत काफी कम है। उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि वे भी आगे आकर नियमित रूप से रक्तदान करें, क्योंकि यह एक सुरक्षित और स्वस्थ परंपरा है। उन्होंने बताया कि कई भ्रांतियों और जागरूकता की कमी के कारण महिलाएं रक्तदान से दूर रहती हैं, जिसे समाज के सहयोग से दूर किया जा सकता है।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया और भविष्य में ऐसे आयोजन नियमित रूप से किए जाने की बात कही गई।