×

चांदपोल में 45 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिली

मृतक की पहचान जेम्स मैथ्यू निवासी केरल हाल उदयपुर के रूप में की गई

 

उदयपुर 22 अगस्त 2024। शहर के चांदपोल इलाके में किराए के मकान में रहने वाले 45 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिलने के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया। मृतक की पहचान जेम्स मैथ्यू निवासी केरल हाल उदयपुर के रूप में हुई है। 

थानाधिकारी अंबामाता डॉ हनुवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मृतक जेम्स उदयपुर में भगवती देवी के मकान में पिछले कुछ समय से अकेला ही रहा करता था। पूर्व में वह उदयपुर की जगत निवास होटल में नौकरी करता था और वर्तमान में एकलिंग जी इलाके में एक होटल में काम कर रहा था। पिछले कुछ समय से उसकी तबीयत खराब थी और उसे आस पड़ोस के लोगों ने अस्पताल दिखाने के लिए भी कहा था।

राजपुरोहित ने बताया कि घटनास्थल की स्थिति देखने पर प्रतीत होता है कि हो सकता है दो-तीन दिन पहले कमरे में उनकी तबीयत खराब हुई हो और उनकी मृत्यु हो गई हो जिसके बाद गुरुवार को जब लोगों को कमरे के अंदर से बदबू आई तब उन्होंने कमरे को खुलवाया और पाया कि जेम्स की लाश कमरे में पड़ी हुई है। 

इस पर लोगों ने तुरंत अंबामाता थाना पुलिस को सूचना दी। थाने की पुलिस मौके पर पहुंची वहां से शव को मुर्दाघर में रखवा कर पोस्टमार्टम करवा कर उनके परिजनों को सौंप दिया।