×

उदयपुर के द आर्टिस्ट हाउस को बम से उड़ाने की धमकी  

फिलहाल मौके से कोई संदिग्ध वस्तु नही मिली लेकिन मामले को जांच जारी है

 

उदयपुर 9 दिसंबर 2024। शहर के सूरजपोल स्थित द आर्टिस्ट हाउस में बम मिलने की सूचना मिलते ही सूरजपोल थाना पुलिस और सुरक्षा एजेंसी डॉग स्क्वॉड के साथ आर्टिस्ट हाउस पहुंची जहां पर सर्च अभियान जारी है। 

द आर्टिस्ट हाउस के सायन बसु ने बताया कि देर रात करीब 2:42 पर उन्हें एक मेल मिला जिसमें आर्टिस्ट हाउस में बम मिलने की सूचना थी। मेल में लिखा था कि बम ब्लास्ट सुबह 9:30 बजे होगा उसके बाद उन्होंने इसकी सूचना सूरजपोल थाना पुलिस को दी और सूरजपोल थाना पुलिस से इसकी सूचना सुरक्षा एजेंसी को दी, इसके बाद टीम मौके पर पहुंची है और द आर्टिस्ट हाउस में सर्च अभियान जारी है। 

इधर, धमकी मिलने के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया। सूचना मिलते ही सूरजपोल थाने की टीम मौके पर पहुंची और मामले जांच शुरू की गई। 

सूरजपोल थाना पुलिस सब इंस्पेक्टर विराम सिंह ने बताया की रुटेज होटल की मेल आईडी पर मेल आया। जिसमे पास में स्थित आर्टिस्ट हॉउस को उडाने की धमकी दी गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए BDS (बॉम्ब डिफ्यूसिंग स्कवॉड) और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया। फिलहाल मौके से कोई संदिग्ध वस्तु नही मिली लेकिन मामले को जांच जारी है।