{"vars":{"id": "74416:2859"}}

एक और फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी

इंडिगो की उदयपुर दिल्ली फ्लाइट को रोका गया
 

उदयपुर 25 अक्टूबर 2024 । लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को एक और फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इंडिगो संख्या 6E 2099 की फ्लाइट आज दोपहर 12:05 बजे उदयपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली थी। इससे कुछ देर पहले धमकी मिलने की सूचना पर तुरंत फ्लाइट को रुकवाया गया और पैसेंजर को नीचे उतारा गया।

एक पैसेंजर ने बताया- केबिन क्रू ने एनाउंस किया था कि फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सभी अपने-अपने बैग और अन्य सामान छोड़कर दूर चले जाएं। इसके बाद पैसेंजर डर गए और अपने-अपने बैग छोड़कर बताए गए सुरक्षित स्थान पर चले गए।

पुलिस और एयरपोर्ट की सुरक्षा टीम ने पैसेंजर को फ्लाइट से उतरवाकर उनके बैग फ्लाइट के पास ही रखवा लिए गए। इसके बाद पैसेंजर के बैग और फ्लाइट को अंदर से चैक किया गया। डॉग स्क्वाड और मेटल डिटेक्टर की मदद से भी तलाशी ली गई। हालांकि जांच में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। 

एक दिन पहले भी मिली थी धमकी

बता दें, एक दिन पहले भी दिल्ली - अहमदाबाद वाया उदयपुर फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसके बाद पैसेंजर को फ्लाइट से उतारकर चैकिंग की गई थी। 2 दिन में मिली धमकी के बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने सुरक्षा कड़ी कर दी है।