डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया शख़्सियतें दी प्राइड ऑफ मेवाड़ पुस्तक का विमोचन
इस पुस्तक के जरिये संक्षिप्त रूप में आमजन ओर खासकर युवा पीढ़ी इन शख़्सियतों से सफलता की ओर बढ़ने के लिए प्रेरणा ले पाएगी
उदयपुर 11 अप्रैल 2023 । पूर्व राजघराने के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने मेवाड़ की विशिष्ट प्रतिभाओ के जीवन संघर्षो पर आधारित पुस्तक शख़्सियतें दी प्राइड ऑफ मेवाड़ पुस्तक का विमोचन किया।
इस दौरान उन्होंने पुस्तक के लेखक एवं प्रकाशक रवि मल्हौत्रा समेत सभी 15 शख़्सियतों को बधाई देते हुई कहा कि इन प्रतिभाओ ने विभिन्न क्षेत्रों में लगातार मेहनत करते हुए देश दुनिया मे मेवाड़ का नाम रोशन किया है। इस पुस्तक के जरिये संक्षिप्त रूप में आमजन ओर खासकर युवा पीढ़ी इन शख़्सियतों से सफलता की ओर बढ़ने के लिए प्रेरणा ले पाएगी।
पुस्तक के लेखक रवि मल्होत्रा ने बताया कि विगत 12 फरवरी को पुस्तक के कवर को लांच किया था जिसमे मिस इंडिया 2013 सिमरन आहूजा, डॉ. आनंद गुप्ता मौजूद थे, और सभी शख़्सियतों को प्राइड ऑफ मेवाड़ अवार्ड से नवाजा गया था। पुस्तक के प्रकाशित होने पर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के हाथों इसका विमोचन सोमवार को किया गया।