×

शक्ति नगर स्थित बोटलनेक को हटाया

नगर निगम ने शक्ति नगर से सूरजपोल को जोड़ने वाली बोटलनेक को हटाने का काम शुरू किया 

 

उदयपुर में नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद शहर की बोटलनेक को हटाने का अभियान भी चलाया जा रहा है इसके तहत पिछले दिनों उदयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से फतेहपुर में बोटलनेक को हटाया गया था इस तरह उदयपुर के शक्ति नगर से सूरजपोल को जोड़ने वाली बोटलनेक को भी हटाने का काम नगर निगम ने शुरू कर दिया है। 

इसके तहत नगर निगम ने शक्ति नगर मैं एक दुकान को ध्वस्त किया है वही बोटलनेक की जद में आने वाले दूसरे मकान मालिकों को भी 24 घंटे में मकान खाली करने के निर्देश दिए हैं।  

आपको बता दे की नगर निगम से पीछे की तरफ रोड को शक्ति नगर में रोड से जोड़ने के लिए बीच में आ रही बोटलनेक पर कई सालों से मंथन चल रहा था जिस पर यह काम शुरू हो गया है। निगम की टीम ने दुकान ध्वस्त कर बोटलनेक खोलने का काम शुरू कर दिया है।