×

कुराबड़ में तालाब में डूबने से 12 वर्षीय लड़के की मौत

मृतक की पहचान उदय गमेती बेमला निम्बू वाला कुडा के रूप में हुई
 

उदयपुर 1 नवंबर 2024। ज़िले के कुराबङ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दोपहर 2 बजे तालाब पर नहाने गया 12 साल का एक बच्चा गहराई में जाने से डूब गया। मृतक की पहचान उदय गमेती बेमला निम्बू वाला कुडा के रूप में हुई। 

घटना की सुचना पर कुराबड थाना अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उसने उदयपुर नागरिक सुरक्षा कंट्रोल रूम को सूचना दी। जिस पर नागरिक सुरक्षा उदयपुर की टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई टीम मौके पर पहुंच आधे घंटे की मशक्कत के बाद शव को ढूंढ निकाल कर पुलिस के हवाले किया।  

इस ऑपेरशन में टीम गौताखोर विजय नकवाल, भवानी शंकर वाल्मीकि, मनोज जी सी, नरेश चौधरी व् वाहन चालक मोहन सिंह राणावत  मौजूद रहे।