×

Breaking News- नाइट कर्फ्यू खत्म करने का फैसला

गृह विभाग इस संबंध में औपचारिक आदेश जारी करेगा, इसके बाद संबंधित 13 जिलों के कलेक्टर कर्फ्यू हटाने पर औपचारिक आदेश जारी करेंगे।

 
मुख्यमंत्री आवास पर हुई कोरोना समीक्षा बैठक के बाद सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करके नाइट कर्फ्यू हटाने के फैसले की जानकारी दी। 

उदयपुर 18 जनवरी 2021। प्रदेश भर में दिवाली के बाद बढ़ते हुए कोरोना के मामले को देखते हुए 21 नवंबर 2020 से जारी नाइट कर्फ्यू खत्म करने का फैसला किया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नाइट कर्फ्यू खत्म करने पर सहमति दे दी है। मुख्यमंत्री आवास पर हुई कोरोना समीक्षा बैठक के बाद सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करके नाइट कर्फ्यू हटाने के फैसले की जानकारी दी। अब गृह विभाग इस संबंध में औपचारिक आदेश जारी करेगा, इसके बाद संबंधित 13 जिलों के कलेक्टर कर्फ्यू हटाने पर औपचारिक आदेश जारी करेंगे।

राज्य के उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, टोंक, सीकर, अजमेर और श्रीगंगानगर में 21 नवम्बर से रात आठ बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी था। इसके तहत कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रो में मेडिकल की दुकानों को छोड़कर शेष दुकानें शाम सात बजे बाद बंद करना जरूरी था। 

मुक्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोविड समीक्षा बैठक में प्रदेश में रात्रिकालीन कर्फ्यू समाप्त करने और कुछ छूट चरणबद्ध रूप से देने का निर्णय लिया है, लेकिन हेल्थ प्रोटोकॉल्स को अपनाना आवश्यक होगा। अन्यथा फिर संक्रमित संख्या बढ़ सकती है। यह नौबत नहीं आनी चाहिए कि पुन: सख्ती करनी पड़े।

उल्लेखनीय है की कर्फ्यू हटने के आधिकारिक आदेश जारी होने के बाद देर तक खुल सकेंगे बाजार, रेस्टोरेंट आदि जिससे आमजन की व्यवसाय जगत को राहत मिलेगी। बाजार पहले की तरह देर तक खुल सकेंगे। दुकानें, रेस्टोरेंट पर अब तक शाम के सात बजे बंद करने की बाध्यता हट जाएगी। गृह विभाग जल्द इस मामले में एसओपी और विस्तृत आदेश जारी करेगा उसके बाद ही समय को लेकर आधिकारिक रूप से साफ हो पाएगा।