BSF कॉन्स्टेबल पूर्णम कुमार शॉ की सुरक्षित वापसी
23 अप्रैल को अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गए थे
14 मई 2025। 14 मई 2025। पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से हिरासत में लिए गए बीएसएफ कॉन्स्टेबल पूर्णम कुमार शॉ की सुरक्षित वापसी हो गई है। उन्हें अटारी बॉर्डर से भारत भेज दिया गया है। 20 दिन पहले पाकिस्तान ने बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ को पकड़ लिया था। पहलगाम हमले के एक दिन बाद 23 अप्रैल को पूर्णम कुमार शॉ गलती से पाकिस्तान बॉर्डर में चले गए थे।
पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में तैनात चालीस वर्षीय पूर्णम कुमार शॉ 23 अप्रैल को अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गए। बाद में उन्हें पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया। इधर पूर्णम की पत्नी रजनी को इस बात की खबर मिली तो वह परेशान हो गईं। वह पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रिशरा इलाके से वाघा-अटारी बॉर्डर पहुंची। वह पति की सुरक्षित वापसी पर अड़ गईं।
गर्भवती रजनी को अधिकारियों ने पूर्णम के सुरक्षित होने का आश्वासन दिया और उन्हें वापस लौटने को कहा। उन्हें आश्वासन दिया गया कि पूर्णम ठीक हैं और जल्द ही भारत लौटेंगे। BSF लगातार उन्हें छुड़ाने कोशिश कर रहा था। इसी बीच भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया। ऑपरेशन सिंदूर और फिर दोनों के बीच युद्ध जैसे हालात ने चिंता और बढ़ा दी।
Source: Media Reports