वर्ल्ड ब्लड डोनेशन डे के मौके पर बीएसएफ के जवानों ने किया रक्तदान

भूपालपुरा स्थित सरल ब्लड बैंक परिसर में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

 
blood donation by BSF

उदयपुर 14 जून 2023 । वर्ल्ड ब्लड डोनेशन डे के मौके पर मंगलवार को भूपालपुरा स्थित सरल ब्लड बैंक परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस रक्तदान शिविर में बीएसएफ के 50 जवानों ने भी रक्तदान किया। 

बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि देश में हर 2 मिनट में खून की कमी से एक व्यक्ति की मौत हो जाती है इसलिए जीवन में सभी को रक्तदान करना चाहिए ताकि रक्त की कमी की वजह किसी भी व्यक्ति की मौत ना हो। 

उन्होंने बताया कि हर साल 14 जून को वर्ल्ड ब्लड डोनेशन डे मनाया जाता है इसका उद्देश्य रक्तदान करने वाले लोगों का आभार व्यक्त करना और लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना है। 

उन्होंने सरल ब्लड बैंक के श्याम सिंघवी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे एक छोटे से निवेदन पर उन्होंने सरल ब्लड बैंक में 50 लोगों के रक्तदान की व्यवस्था की है। इस मौके पर सरल ब्लड बैंक के श्याम सिंघवी ने बताया कि सभी को जीवन मे रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नही है।