{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Rajsamand के लिए बजट में घोषणा 

केलवा से आमेट सड़क निर्माण के लिए 30 करोड़

 

विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री का जताया आभार

राजसमंद, 19 फरवरी 2025 - विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने राजस्थान बजट 2025-26 में राजसमंद विधानसभा क्षेत्र के लिए की गई महत्वपूर्ण घोषणाओं पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस बजट में राजसमंद के बुनियादी ढांचे, सड़क निर्माण, पर्यटन, स्वास्थ्य और जल संसाधनों के विकास के लिए जो प्रावधान किए गए हैं, वे क्षेत्र की प्रगति में मील का पत्थर साबित होंगे।

उन्होंने बताया कि केलवा से आमेट सड़क निर्माण के लिए ₹30 करोड़ और बड़ौदा फरारा महादेव सड़क मार्ग के लिए ₹7.80 करोड़ की स्वीकृति दी गई है, जिससे आवागमन सुविधाजनक होगा और क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। इसी के साथ, पिपलांत्री को पर्यावरण पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की घोषणा क्षेत्र की पर्यटन क्षमता को और अधिक सशक्त बनाएगी।

स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार हेतु राजसमंद जिला चिकित्सालय में शैय्याओं की संख्या में वृद्धि की गई है, जिससे मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा, सांगठ बांध के निर्माण की स्वीकृति से जल संसाधनों को मजबूती मिलेगी और किसानों को सिंचाई के लिए अतिरिक्त सुविधा प्राप्त होगी। वहीं, मगरा विकास योजना के अंतर्गत ₹100 करोड़ का बजटीय प्रावधान किया गया है, जो इस क्षेत्र के समग्र विकास को बढ़ावा देगा। विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में जर्जर सड़कों के पुनर्निर्माण की घोषणा से यातायात सुविधाओं में सुधार होगा और स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा।

नाथद्वारा बनेगी क्लीन एंड ग्रीन इको सिटी :विधायक मेवाड़

राजसमंद 19 फरवरी। नाथद्वारा विधायक श्री विश्वराज सिंह मेवाड़ ने जनकल्याणकारी बजट के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं उप मुख्यमंत्री (वित्त मंत्री) दिया कुमारी का आभार व्यक्त किया है। राज्य सरकार के बजट-2025 पर प्रतिक्रया देते हुए इसे विकासोन्मुखी और समावेशी विकास का आधार बताते हुए ऐतिहासिक बजट बताया। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकसित भारत-2047 की परिकल्पना को मूर्तरूप देने की दिशा में यह बजट बड़ा कदम साबित होगा। मेवाड़ ने कहा है कि इस बजट से धर्म-आध्यात्म से लेकर विज्ञान (स्पिरिचुल टू साइंस) की संकल्पना साकार होती दिखाई देती है।

मेवाड़ ने राज्य बजट 2025-26 में 150 करोड़ रुपए की लागत से नाथद्वारा एवं उदयपुर में नवीन बाइपास प्रोटीन पशु आहार संयत्र तथा केंद्र की स्मार्ट सिटी योजना की तर्ज पर नाथद्वारा शहरी क्षेत्र सहित प्रदेश के अन्य चयनित शहरों में आगामी तीन वर्षों में 900 करोड़ रुपए का कोश गठित कर क्लीन एंड ग्रीन (इको सिटी) के रूप में विकसित किये जानी घोषणा पर आभार जताया है। मेवाड़ ने प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण दूध उपलब्ध कराने के लिए पशु आहार संयत्रों का विस्तार करने हेतु 540 करोड़ रुपए के कार्य कराए जाने की घोषणा, सामुदायिक सोलर प्लांट्स, विवेकानंद स्किल इंस्टीट्यूट, मिड-डे मील योजना के तहत स्कूलों में श्री अन्न आधारित उत्पादों को शामिल किया जाना, प्रधानमंत्री धन धान्य योजना के तहत 50 करोड़ का प्रावधान, 30 हजार किमी लंबाई में तारबंदी के लिए अनुदान, जिला चिकित्सालयों में डायबिटीज सेंटर स्थापित किये जाने जैसी घोषणाओं को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि घोषणाओं के क्रियान्वयन से धरातल पर व्यापक बदलाव परिलक्षित होंगे और प्रदेश का सम्पूर्ण विकास सुनिश्चित होगा।

नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए पेश किए गए इस बजट से राजस्थान विकसित राज्य की श्रेणी में अग्रसर होगा। राज्य सरकार का बजट अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने वाला है।

रोजगार, अंत्योदय एवं जनकल्याण को समर्पित है राजस्थान का अर्थ संकल्प : विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी

विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने राजस्थान सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट को राज्य के समग्र विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह अर्थ संकल्प रोजगार, अंत्योदय और जनकल्याण को समर्पित है, जिससे प्रदेश को नई गति मिलेगी। पेयजल, बिजली, सड़क निर्माण, शहरों का नियोजित विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य संरचना को प्राथमिकता देकर राजस्थान देश का अग्रणी राज्य बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

150 यूनिट निशुल्क बिजली से जनता को राहत

विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने 150 यूनिट तक निशुल्क बिजली देने की घोषणा का स्वागत किया और कहा कि इससे आम जनता को आर्थिक संबल मिलेगा। किसानों और छोटे व्यापारियों के लिए यह योजना बड़ी राहत लेकर आएगी।

मेवाड़ के विकास को मिलेगी नई गति

बजट में मेवाड़ के लिए घोषित योजनाओं की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि पिपलांत्री को पर्यावरण केंद्र के रूप में विकसित करने, आदिवासी पर्यटन संकुल के निर्माण, उदयपुर में खनन संस्थान की स्थापना और नाथद्वारा के नियोजित विकास की घोषणाएं क्षेत्र की आर्थिक और पर्यटन गतिविधियों को नई ऊंचाई देंगी। राज्य सरकार सभी घोषणाओं को धरातल पर शीघ्र उतारने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे राजस्थान को समृद्ध और विकसित बनाने का संकल्प साकार हो सके।